रोजा ओवर ब्रिज पर खराब कंटेनर को ले जाती क्रेन
शाहजहांपुर। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रोजा ओवरब्रिज पर शनिवार दोपहर करीब एक बजे कंटेनर खराब हो गया। बीच रोड पर कंटेनर खड़ा हो जाने से हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
इस दौरान ओर से आने-जाने वाले वाहन स्पीड के साथ जाम से निकलने की कोशिश में आड़ी-तिरछे फंस गए। इससे जाम और ज्यादा बढ़ गया। करीब एक घंटे तक लोग जाम से जूझते रहे। सूचना पर रोजा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले तो स्थानीय लोगों के साथ कंटेनर में धक्का लगाकर उसको रोड से किनारे करने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
इसके बाद पुलिस को क्रेन को मौके पर बुलाना पड़ा। क्रेन की मदद से खराब कंटेनर को रोजा ओवरब्रिज से नीचे उतारकर रोड के किनारे किया। इसके बाद पुलिस ने जाम में आड़े-तिरछे फंसे वाहनों को लाइन में लगावाकर आगे के लिए रवाना किया। करीब एक घंटे बाद हाइवे पर यातायात सुचारू हो सका। संवाद