हरियाणा की बड़ी खबरें: गूंगा पहलवान ने पीएम आवास के सामने धरने की दी चेतावनी, रोहतक में दो लोगों को मारी गोली

पद्मश्री से सम्मानित पहलवान वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा ने चेताया है कि अगर उसे पुरानी 2016-17 की खेल पॉलिसी के मुताबिक कैश अवॉर्ड और नौकरी नहीं दी गई तो वह पीएम आवास पर धरना देगा। वहीं रोहतक जिले के टिटौली गांव में मंगलवार दोपहर एक युवक गली में आया और मोहल्ले के दो लोगों को गोली मार दी।

हरियाणा पुलिस की तेजतर्रार महिला आईपीएस भारती अरोड़ा ने दोबारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए सरकार के पास आवेदन भेज दिया है। उनके आवेदन के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने फाइल सीएम मनोहर लाल के पास भेज दी है। भारती अरोड़ा ने इस बार पूरी तरह से वीआरएस लेने का मन बना लिया है। इसी वजह से उन्होंने दोबारा आवेदन किया है। वर्तमान में वे अंबाला रेंज की आईजी के तौर पर तैनात हैं। पढ़ें अन्य पद्मश्री से सम्मानित पहलवान वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा ने चेताया है कि अगर उसे पुरानी 2016-17 की खेल पॉलिसी के मुताबिक कैश अवॉर्ड और नौकरी नहीं दी गई तो वह पीएम आवास पर धरना देगा। पहलवान का कहना है कि विभाग बार-बार उसे आश्वासन दे रहा है, लेकिन समाधान नहीं कर रहा है

हर्ष फायरिंग: शादी समारोह में ढुकाव की रस्म के दौरान चलाई गोली युवक की छाती में लगी, मौत

हरियाणा के हिसार जिले के बास क्षेत्र के गांव पुट्ठी में देर रात शादी समारोह हर्ष फायरिंग में युवक की जान चली गई। मृतक युवक 30 वर्षीय सोनू रोहतक के महम का रहने वाला था और अपने दोस्तों के साथ शादी में शामिल होने के लिए गया था। रात को ढुकाव की रस्म के दौरान दोस्त द्वारा चलाई हुई गोली सोनू की छाती में लगी, जिससे सोनू की मौत हो गई। बास थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है

सुरजेवाला का हमला: हरियाणा का भर्ती फर्जीवाड़ा व्यापम से बड़ा घोटाला, अब पर्ची-खर्ची से आगे बात अटैची तक पहुंची

हरियाणा में भर्ती फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार को घेरा। सुरजेवाला ने तुरंत प्रभाव से हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में इस मामले की जांच करने की मांग उठाई

रोहतक में वारदात: तुम ज्यादा अकड़ते हो… कहकर, घर के बाहर गली में बैठे दो लोगों को मारी गोली

हरियाणा के रोहतक जिले के टिटौली गांव में मंगलवार दोपहर एक युवक गली में आया और मोहल्ले के दो लोगों को गोली मार दी। बोला तुम ज्यादा ही  अकड़ते हो। घायल युवक सुधीर व श्रवण को पीजीआई में दाखिल कराया गया है
राहुल गांधी के करीबी रहे हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर मंगलवार को नई दिल्ली में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और अशोक तंवर के बीच मतभेद थे। यही वजह थी कि अशोक तंवर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कांग्रेस ने कुमारी सैलजा को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *