नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में गैंगरेप पीड़िता (Gang Rape Victim) को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. ये धमकी हरियाणा के एक गैंगस्टर ने दी है. कारोबारी परिवार की बहू के साथ गैंगरेप के मामले में हरियाणा के एक गैंगस्टर (Gangster) ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही पीड़िता की अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है.
पीड़िता के परिवार वालों ने नांगलोई थाने में इस बाबत शिकायत दी है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गैंगरेप के फरार आरोपी केस वापस करने का दवाब बना रहे हैं और इसी वजह से गैंगस्टर की ओर से धमकी दी जा रही है. पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीड़ित परिवार दिल्ली में रहता है. पीड़िता के भाई ने शिकायत में बताया कि तीन साल पहले उसकी बहन की शादी एक कारोबारी परिवार में हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद घर पर शराब पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी के बाद महिला के देवर, पति का फूफा और मौसेरे भाई ने उसके साथ गैंगरेप किया.
वारदात के दौरान देवर ने अश्लील वीडियो और फोटो बनाए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया. पीड़िता ने अपने परिवार की मदद से रोहिणी साउथ थाने में शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में देवर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य दो आरोपी फरार है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.