Girl Student Missing – इंटर की छात्रा लापता, नहर पटरी पर पड़ी मिली साइकिल

बंडा (शाहजहांपुर)। बंडा के गांव की किशोरी पड़ोस के ही गांव के कॉलेज में इंटर में पढ़ती है। सोमवार सुबह छात्रा घर से कॉलेज जाने की बात कहकर साइकिल से निकली थी। दोपहर बाद तक छात्रा घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। छात्रा की तलाश शुरू की गई तो उसकी साइकिल गांव के करीब 500 मीटर दूर शारदा नहर की पटरी पर पड़ी पाई गई। इससे परिवार के लोग परेशान हो उठे।

सूचना पर यूपी-112 पुलिस पहुंची और आसपास खेतों में और नहर पटरी किनारे झाड़ियों में छात्रा की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस ने परिवार के लोगों से छात्रा के बारे में जानकारी ली। छात्रा के साथ गांव की कितनी लड़कियां कॉलेज जाती हैं, गांव से कितने लड़के छात्रा के कॉलेज में जाते हैं, इसकी भी जानकारी जुटाई गई है।

छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री हमेशा की तरह सवा आठ बजे घर से निकली थी। घर नहीं आने पर तलाशा किया गया तो नहर के किनारे साइकिल उल्टी तरफ पड़ी मिली है। कॉलेज में जानकारी करने पर पता किया गया तो पता चला कि उनकी पुत्री कॉलेज नहीं पहुंची है।

यूपी-112 पुलिस के अलावा थाने से दरोगा भी जांच के लिए आए थे। मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। बंडा के थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि जांच की गई है। किशोरी के गांव के ही एक लड़के के साथ जाने का पता चल रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *