शाम को डीजे बजाता था, दिन में करता था ट्रेनों में चोरी
गाजियाबाद। चलती ट्रेनों में यात्रियों के लैपटॉप और मोबाइल चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी किए गए चार लैपटॉप और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। इनमें से एक सदस्य शाम को शादियों में डीजे बजाता था और दिन में साथियों के साथ ट्रेनों में चोरी करता था।
सीओ जीआरपी सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए चोर सागर निवासी जाटौली, गुड़गांव और राजू उर्फ रविंद्र उर्फ मंगू निवासी सेवानगर, नंदग्राम हैं। उन्हें गौशाला फाटक के पास से सुबह करीब 10:30 बजे गिरफ्तार किया गया है। इन चोरों ने 10 अक्तूबर 2021 को भृगु एक्सप्रेस में सफर कर रहे बलिया निवासी मोहम्मद अजहर का लैपटॉप चोरी किया था। यह लैपटॉप इनके पास से बरामद कर लिया गया है। इनके अलावा अन्य ट्रेनों से चोरी किए गए तीन अन्य लैपटॉप भी मिले हैं। सीओ जीआरपी का कहना है कि इन लैपटॉप को भी कनेक्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।
50 हजार का लैपटॉप बेच देते थे 3 हजार में
जीआरपी इंस्पेक्टर अनुज मलिक ने बताया कि पकड़े गए चोर टिकट लेकर ट्रेनों में सफर करते हैं और एक से दूसरे कोच में घूमते रहते हैं। जो यात्री मोबाइल या लैपटॉप को लापरवाही से आसपास रख या तो सो जाते हैं या इधर-उधर चले जाते हैं, ऐसे सामान को यह चुरा लेते हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोर 50-60 हजार रुपये के महंगे लैपटॉप को महज ढाई से तीन हजार रुपये में ऐसे दुकानदारों को बेच देते थे, जो इनके पुर्जे अलग कर देते थे। दोनों पहले भी अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं।