Ganna Perai – किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन

तिलहर चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र के लिए चैन कटर में गन्ना डालकर उद्घाटन करते विधायक मानवेंद्र सि

तिलहर। किसान सहकारी चीनी मिल के 41वें पेराई सत्र का डीएम इंद्र विक्रम सिंह, विधायक रोशनलाल वर्मा, मानवेंद्र सिंह, डीपीएस राठौर तथा मिल प्रबंधक जंग बहादुर यादव के साथ हवन-पूजन कर केन कैरियर का बटन दबाकर शुभारंभ किया।
रविवार को पं. रामजी शास्त्री के पांडित्य में डीएम के साथ विधायकों और मिल प्रबंधक ने हवन-पूजन किया। चीनी मिल को निर्विघ्न और लाभ में चलने की भगवान से प्रार्थना की गई। हवन-पूजन के बाद डीएम कांटे पर पहुंचे। यहां बैलगाड़ी से गन्ना लेकर आए लखोहा गांव के गन्ना किसान रामपाल व ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लाए सरेली के किसान छेदालाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
डीएम ने बैलों का पूजन किया। डीएम ने केन कैरियर में गन्ना डालकर तथा प्लांट का बटन दबाकर चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र का उद्घाटन किया। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव राठौर, डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर, पूर्व उपसभापति सुरेश पाल सिंह, भाजपा नेता अनुज कुमार गुप्ता, अभय राजपूत, ऋषि राम शर्मा, जीशान रजा, चीफ इंजीनियर महेंद्र यादव, चीफ केमिस्ट एके श्रीवास्तव, सिविल इंजीनियर मोहित कुमार, राजेंद्र यादव, प्रद्युम्न यादव आदि मौजूद रहे।
डीएम ने गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को चलाया। वह चालक सीट पर बैठे, जबकि विधायक रोशनलाल वर्मा और मानवेंद्र सिंह दायें-बायें की सीट पर बैठे।
किसानों ने विधायक से गन्ना भुगतान को कहा
गन्ना लेकर आए किसानों ने विधायक रोशनलाल वर्मा को घेरते हुए पिछले वर्ष के गन्ना भुगतान की मांग की। विधायक बोले, भाई मिल को चलने दो शासन-प्रशासन पिछले गन्ना भुगतान पर विचार कर रहा है और शीघ्र ही भुगतान दिया जाएगा।

तिलहर। किसान सहकारी चीनी मिल के 41वें पेराई सत्र का डीएम इंद्र विक्रम सिंह, विधायक रोशनलाल वर्मा, मानवेंद्र सिंह, डीपीएस राठौर तथा मिल प्रबंधक जंग बहादुर यादव के साथ हवन-पूजन कर केन कैरियर का बटन दबाकर शुभारंभ किया।

रविवार को पं. रामजी शास्त्री के पांडित्य में डीएम के साथ विधायकों और मिल प्रबंधक ने हवन-पूजन किया। चीनी मिल को निर्विघ्न और लाभ में चलने की भगवान से प्रार्थना की गई। हवन-पूजन के बाद डीएम कांटे पर पहुंचे। यहां बैलगाड़ी से गन्ना लेकर आए लखोहा गांव के गन्ना किसान रामपाल व ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लाए सरेली के किसान छेदालाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

डीएम ने बैलों का पूजन किया। डीएम ने केन कैरियर में गन्ना डालकर तथा प्लांट का बटन दबाकर चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र का उद्घाटन किया। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव राठौर, डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर, पूर्व उपसभापति सुरेश पाल सिंह, भाजपा नेता अनुज कुमार गुप्ता, अभय राजपूत, ऋषि राम शर्मा, जीशान रजा, चीफ इंजीनियर महेंद्र यादव, चीफ केमिस्ट एके श्रीवास्तव, सिविल इंजीनियर मोहित कुमार, राजेंद्र यादव, प्रद्युम्न यादव आदि मौजूद रहे।

डीएम ने गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को चलाया। वह चालक सीट पर बैठे, जबकि विधायक रोशनलाल वर्मा और मानवेंद्र सिंह दायें-बायें की सीट पर बैठे।

किसानों ने विधायक से गन्ना भुगतान को कहा

गन्ना लेकर आए किसानों ने विधायक रोशनलाल वर्मा को घेरते हुए पिछले वर्ष के गन्ना भुगतान की मांग की। विधायक बोले, भाई मिल को चलने दो शासन-प्रशासन पिछले गन्ना भुगतान पर विचार कर रहा है और शीघ्र ही भुगतान दिया जाएगा।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *