रुनकता के व्यापारी से 96.60 लाख में सौदा कर एडवांस में लिए थे दस लाख रुपये, तैयार करते थे फर्जी दस्तावेज
जानकारी देते एसपी सिटी
स्वाट टीम को लगाया
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि किसी और की जमीन अपनी बताकर लोगों को बेचने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने वाले गैंग की धरपकड़ के लिए एएसपी लखन कुमार के नेतृत्व में स्वाट टीम को लगाया गया था। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर सब्जी मंडी स्थित पुल के नीचे से तीन आरोपियों को पकड़ लिया। इनमें मुरादाबाद निवासी किशोर कुमार, नाजिम हुसैन और पश्चिम दिल्ली निवासी अजय कुमार हैं।
फर्जी कागज कराते थे तैयार
किशोर कुमार ठगी करने के दौरान अपना नाम राजपाल, अजय अभिषेक और नाजिम राकेश कुमार बताता था। उनके पास से फर्जी आधार कार्ड, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और कूटरचित जमीन के कागजात बरामद हुए। पुलिस अब यह पता कर रही है कि आरोपियों ने कितने जिलों में इसी तरह वारदात की हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने बिजनौर में भी धोखाधड़ी की थी। कासगंज में भी एक व्यक्ति से ठगी करने वाले थे। मगर, उससे पहले ही पकड़ लिए गए।