Fire In The Bogie – कोयला लदी मालगाड़ी की बोगी में लगी आग

बंथरा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में लदे कोयले की आग बुझाते दमकल कर्मी 

शाहजहांपुर। कोयला लदी मालगाड़ी की बोगी में किसी तरह से आग लग गई। धुआं उठता देख पावर केबिन और कंट्रोल को सूचना दी गई। आदेश पर मालगाड़ी को बंथरा रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच गाड़ियों का संचालन रुका रहा।

बुधवार को कोयला लदी मालगाड़ी रोजा से मुरादाबाद के लिए चली। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद किसी ने पॉवर केबिन और कंट्रोल को मालगाड़ी के वैगन से धुआं उठने की सूचना दी। तुरंत ही कंट्रोल ने मालगाड़ी को बंथरा रेलवे स्टेशन पर रोकने के निर्देश दिए। कंट्रोल के आदेश पर पूर्वाह्न करीब 11:00 बजे कोयला लदी मालगाड़ी को बंथरा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। तुरंत ही दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई।

लगभग एक घंटे बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और पानी डालकर सुलगते कोयले को बुझाया गया। दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। इस बीच कंट्रोल के आदेश पर ओएचई लाइन को बंद कर दिया गया, जिससे आग बुझाने के दौरान करंट न फैले। इसकी वजह से ट्रेनों का संचालन भी रुक गया। करीब 40 मिनट तक रेल यातायात प्रभावित रहा। शाहजहांपुर और रोजा में मालगाड़ियां खड़ी रहीं। वहीं तिलहर रेलवे स्टेशन पर राज्यरानी, त्रिवेणी और अमरनाथ एक्सप्रेस को रोका गया।

स्टेशन अधीक्षक एके गौतम ने बताया कि कोयला लदी मालगाड़ी रोजा से रवाना हुई थी। शाहजहांपुर से गुजरने के बाद एक वैगन से धुआं उठने की सूचना पर बंथरा में रोककर आग को बुझाया गया। आग कैसे लगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। मामले की ज्वाइंट रिपोर्ट बनाकर मंडल मुख्यालय भेजी गई है।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *