गांधी नगर में शर्ट बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत

नई द‍िल्‍ली. शाहदरा के गांधी नगर इलाके (Gandhi Nagar Area) में कपड़े की एक फैक्टरी में बृहस्पतिवार तड़के अचानक आग लग गई. इस आग की चपेट में एक 40 वर्षीय शख्‍स भी आ गया है ज‍िसके शव को बरामद कर ल‍िया गया है. इसकी पहचान यूपी के बुलंदशहर के संजू के रूप में की गई है.

जानकारी के मुताब‍िक मृतक  उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के बुलंदशहर ज‍िले का रहने वाला था ज‍िसका नाम संजू है.  द‍िल्‍ली पुलिस (Delhi Police)  के अनुसार, उसके शव पर आग में झुलसने के कोई निशान नहीं है, हो सकता है कि उसकी मौत दम घुटने के कारण हुई हो. उन्होंने कहा कि शव के पोस्टमार्टम (Post mortem) के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.

द‍िल्‍ली अग्‍न‍िशमन सेवाएं व‍िभाग के अध‍िकार‍ि‍यों के मुताब‍ि‍क उनको तड़के तीन बजे आग लगने की सूचना मिली थी और फायर ब्र‍िगेड की 6 गाड़‍ियों को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने बताया कि तंग गलियां होने के कारण दमकल की गाड़‍ियां फैक्टरी तक नहीं पहुंच पाईं. उनके गश्त कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई गई. आग फैक्टरी की पहली मंजिल पर लगी थी.

शाहदरा ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त आर सथियासुंदरम ने कहा क‍ि फैक्टरी की पहली मंजिल पर एक व्यक्ति जमीन पर बेहोश पड़ा मिला. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

बताया जाता है क‍ि अशोक नगर के दीपक जैन की ओर से इस परिसर का इस्तेमाल कमीज बनाने और उन्हें रखने के लिए किया जाता था. घटना के बाद मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची. उन्‍होंने बताया क‍ि द‍िल्‍ली अग्‍न‍िशमन सेवाएं व‍िभाग की रिपोर्ट के आधार पर ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *