पुवायां से महा पंचायत में शामिल होने के लिए लखनऊ जाते किसान
पुवायां (शाहजहांपुर)। लखनऊ में सोमवार को होने वाली महा पंचायत में शामिल होने के लिए रविवार रात नौ बजे काफी संख्या में किसान लखनऊ के लिए रवाना हो गए। किसान ट्रेन, बसों के अलावा निजी वाहनों से लखनऊ गए हैं। सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से लखनऊ में महा पंचायत का आयोजन किया गया है।
भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश अध्यक्ष महापंचायत की सफलता के लिए बंडा, खुटार और पुवायां में किसानों के साथ बैठक कर काफी संख्या में लखनऊ पहुंचने की अपील कर गए थे। रविवार रात नौ बजे निगोही से दो, खुटार से दो और बंडा से एक बस से किसान लखनऊ के लिए रवाना हुए। तमाम किसान ट्रेन से भी लखनऊ गए हैं और तमाम किसान निजी वाहनों से महा पंचायत में शामिल होने के लिए निकले हैं।
भाकियू टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह धालीवाल ने बताया कि पुवायां क्षेत्र से लगभग 15 सौ किसान महा पंचायत में शामिल होने जा रहे हैं। जिले भर से और भी किसान विभिन्न माध्यमों से लखनऊ रवाना हुए हैं। किसानों के लखनऊ जाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा। महा पंचायत में शामिल होने के लिए तमाम महिलाएं भी लखनऊ रवाना हुई हैं। किसान एकता जिंदाबाद के नारों के बीच रात दस बजे शाहजहांपुर से बसों को लखनऊ रवाना किया गया। इस दौरान कई किसान नेता भी मौजूद रहे।