एसएस कॉलेज के छात्रों ने लखनऊ के आंचलिक विज्ञान केन्द्र का भ्रमण किया।
शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा ‘लिक्विड क्रिस्टल के आधारभूत सिद्धांत’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला एवं ‘आधारभूत भौतिकी’ विषय पर एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
विभागाध्यक्ष शिशिर शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थियों में भौतिकी की दृष्टि से रचनात्मक क्षमता विकसित करने के लिए एवं उनमें भौतकी में शोध के प्रति रुचि पैदा करने के लिए ऐसे कार्यक्रम को विभाग के द्वारा प्रथम बार आयोजित किया है। विद्यार्थियों को पदार्थ की एक भिन्न अवस्था ‘लिक्विड क्रिस्टल’ से परिचित कराते हुए वर्तमान में दैनिक जीवन एवं शोध के क्षेत्र में इसके उपयोगों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
एलसीडी की संरचना, सिद्धांत एवं उपयोग से विद्यार्थियों को परिचित कराया। एक दिवसीय भ्रमण में विद्यार्थियों ने लखनऊ स्थित ‘आंचलिक विज्ञान केंद्र’ जाकर आधारभूत भौतकी पर आधारित विभिन्न उपकरणों तथा ‘द स्टोरी ऑफ एस्ट्रोनॉमी’ पर आधारित फिल्म के माध्यम से ब्रह्मांड से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। विद्यार्थियों ने क्रिया-प्रतिक्रिया के नियम पर आधारित ‘वॉटर रॉकेट शो’ भी देखा।
विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने विज्ञान केंद्र के अधिकारियों को स्मृति चिह्न देकर उनका आभार जताया। संयोजक सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ. आदित्य सिंह, उज्ज्वल पांडेय, अमित राज चौहान, देवेंद्र कुमार, प्रसून दीक्षित, आयुष त्रिपाठी आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे। कॉलेज के सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा, प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल एवं विज्ञान संकाय के सहसंकाय अध्यक्ष डॉ. आलोक सिंह ने भौतिक विज्ञान विभाग को शुभकामनाएं दीं।