विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार शासन स्तर से मंजूरी मिलने के बाद नियमित शिक्षकों के सभी खाली पदों को भरे जाने के संबंध में विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
विश्वविद्यालय के संस्थानों व विभागों के नियमित शिक्षकों के 96 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 47 पद ही भरे हैं, 49 पद खाली हैं। खाली पदों को भरे जाने के लिए रोस्टर तैयार कराया जा रहा है। शासन स्तर से मंजूरी मिलने के बाद पदों को भरे जाने के संबंध में विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
विश्वविद्यालय के तमाम विभागों में छात्र संख्या के अनुपात में अभी भी शिक्षक अधिक हैं। भाषा विज्ञान विभाग में छह छात्रों का पंजीकरण है, चार शिक्षक तैनात हैं। एक पद खाली है, उसे भरा जाना है। गृह विज्ञान संस्थान में करीब 100 छात्राओं का पंजीकरण हैं, नियमित शिक्षकों के पांच पद भरे हुए हैं, 10 पद खाली हैं। भौतिक विज्ञान विभाग में करीब 25 छात्रों का प्रवेश है। दो भरे हैं, दो खाली हैं। गणित विभाग में दो भरे हैं, तीन खाली हैं।