नई दिल्ली. दिल्ली में लूटपाट, स्नैचिंग और चोरी की वारदात तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की मुस्तैदी के बाद भी बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं. ताजा मामला शाहदरा जिला अंतर्गत गीता कालोनी थाना (Geeta Colony Thana) इलाके का सामने आया है जहां तीन बदमाश एक कलेक्शन एजेंट से डेढ लाख रुपए और उसकी स्कूटी लूटकर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक स्कूटी सवार तीन बदमाशों (Miscreants) ने कलेक्शन एजेंट की स्कूटी को टक्कर मार दी. इन तीनों बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट (Collection Agent) को उलझाने के लिए कहा कि वह स्कूटी ठीक से नहीं चला रहा है. इस बात को लेकर वह कलेक्शन एजेंट से भिड़ गए. इस दौरान दो बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट को उलझाए रखा और तीसरे बदमाश ने स्कूटी की डिक्की में रखे डेढ़ लाख रुपए लूट लिए.
तीनों बदमाश अपनी स्कूटी मौके पर छोड़कर पीड़ित की स्कूटी लेकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना पीड़ित ने गीता कालोनी थाना को दी. इस आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इनकी तलाश के लिए पुलिस आसपाल लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है जिससे कि बदमाशों का कोई सुराग लग सके.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ित जहीरुद्दीन (40) जगतपुरी के खुरेजी खास में रहते हैं. वह परवाना रोड स्थित एक कंपनी में कलेक्शन एजेंट हैं. सोमवार दोपहर तीन बजे जहीरुद्दीन कंपनी से पेमेंट लेने के लिए निकले. मुस्तफाबाद व खजूरी खास से रुपए लेकर वह पुश्ता रोड होते हुए ऑफिस लौट रहे थे. शाम 6:30 बजे जहीरुद्दीन सुभाष रोड पर पहुंचे थे.
इसके बाद स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने उन्हें टक्कर मार दी. जहीरुद्दीन स्कूटी समेत सड़क पर गिर गए. तीनों बदमाश जहीरुद्दीन पर ठीक से स्कूटी न चलाने का आरोप लगाने लगे. जहीरुद्दीन आरोपियों से न उलझते हुए अपनी स्कूटी उठाकर वहां से चलने लगे. लेकिन, गीता कॉलोनी ब्लॉक-2 में बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया. इसके बाद आरोपियों ने गाली-गलौज और धक्का मुक्की करते हुए उनकी स्कूटी लूट ली. आरोपी स्कूटी के साथ डिग्गी में रखे डेढ़ लाख रुपए भी ले गए.