नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशों के बाद दिल्ली सरकार (Delhi Government) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से पटाखों को खरीदने और बेचने के साथ इसके उपयोग पर भी पूर्णत: प्रतिबंध संबंधी आदेश जारी किए जा चुके हैं. लेकिन दीपावली से पहले लोग चोरी छिपे इसको बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं. इन सभी की धरपकड़ के लिए कार्रवाई और तेज कर दी गई है. इसके चलते दिल्ली पुलिस की टीम बड़ी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद भी कर रही है. नार्थ जिला के सदर बाजार थाना पुलिस ने 77 किलो से ज्यादा पटाखे जब्त किए और सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
नार्थ जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार, एसीपी प्रज्ञा आनन्द की देखरेख में थानाध्यक्ष केएल यादव की टीम ने पटाखे के साथ सात लोगों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. आरोपियों की पहचान इरफान मलिक, फिरोज, अवनीश, करण सिंह, अनिल गुप्ता, रवि और शेर मोहम्मद के रूप में हुई है. सभी उत्तर प्रदेश के एटा, हाथरस, सिद्धार्थ नगर, गोंडा के रहने वाले हैं.
इनके खिलाफ सदर बाजार थाना में विस्फोटक अधिनियम के धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ में बताया कि बरामद किए गए पटाखे इन्होंने पिछली दिवाली पर खरीदे थे. मौका नहीं मिलने की वजह से बेच नहीं पाया. इस बार इसे ऊंची कीमत पर बेचने की इनकी योजना थी. लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया.
इसके अलावा सदर बाजार थाना पुलिस टीम ने एक दूसरे मामले में खगड़िया, बिहार के रहने वाले आरिफ को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 18 किलो 500 ग्राम पटाखे बरामद किए गए. पुलिस के अनुसार कॉन्स्टेबल सचिन जब पेट्रोलिंग कर रहे थे, उसी दौरान पटाखे के बारे में जानकारी मिली और आरोपी को दबोच लिया गया. बताते चलें कि अंतर्गत थाना सदर बाजार पुलिस और स्पेशल स्टाफ टीम इससे पहले इलाके में करीब 1,500 किलो से ज्यादा का पटाखा बरामद कर चुकी है.