दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली इलाके में 506 किलो अवैध पटाखा जब्त किया

नई दिल्ली. द‍िल्‍ली में भले ही द‍िल्‍ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) पटाखों (Firecrackers) पर पूरी तरह से प्रत‍िबंध लगा चुका है. लेक‍िन अभी भी इसको चोरी छ‍िपे तरीके से बेचने का काम क‍िया जा रहा है. इस पर सख्‍त कार्रवाई करने का काम द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) के हर ज‍िले में क‍िया जा रहा है.

कोर्ट के आदेशों के बाद से द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) और द‍िल्‍ली पुल‍िस की ओर से भी पटाखों को खरीदने और बेचने के साथ इसके उपयोग पर भी पूर्णत: प्रत‍िबंध संबंधी आदेश जारी क‍िए जा चुके हैं. इन आदेशों का सख्‍ती से अनुपालन करने की द‍िशा में द‍िल्‍ली पुल‍िस के वेस्ट दिल्ली जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग इलाके में चोरी छुपे पटाखे बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके कब्जे से 506 किलोग्राम पटाखे बरामद किए हैं. इस मामले में पांच लोगों को ग‍िरफ्तार भी क‍िया गया है.

पुलिस के मुताब‍िक अवैध पटाखे की बिक्री को रोकने के लिए अलग-अलग थाना इलाके में कई टीमें बनाई गई थी, जिसमें स्पेशल स्टाफ की टीम के साथ-साथ राजौरी गार्डन, ख्याला और अन्य थाना इलाके की पुलिस टीम को शामिल किया गया था. इस मामले में पुलिस ने पटाखे बेचने वालों की जानकारी के लिए लोकल इंटेलिजेंस को भी लगाया था. जिसकी जानकारी के आधार पर अलग-अलग इलाकों से पटाखे बरामद किए गए.

वेस्ट जिला की डीसीपी उर्विजा गोयल के मुताबिक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनका नाम किरण खुराना, जिन्होंने टैगोर गार्डन एक्सटेंशन इलाके में 14 किलो पटाखों को छुपाकर दिवाली पर बेचने के लिए रखा हुआ था. जबकि रघुवीर नगर इलाके से संजय कुमार नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

उसके पास से लगभग 100 किलो पटाखे बरामद किए गए. जबकि विष्णु गार्डन इलाके से अनुराधा खंडेलवाल को गिरफ्तार कर उसके पास से 39 किलो पटाखे बरामद किए गए. वहीं राजेश सलुजा नाम के व्यक्ति से तकरीबन 313 किलो पटाखे बरामद किए गए जो पीतमपुरा इलाके में रहता है. टैगोर गार्डन इलाके के अजीत सिंह के कब्जे से 42 किलो पटाखे बरामद किए गए. पुलिस ने इन लोगों पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

बताते चलें क‍ि द‍िल्‍ली पुल‍िस के नॉर्थ ज‍िला अंतर्गत थाना सदर बाजार पुल‍िस और स्‍पेशल स्‍टाफ टीम अब तक इलाके में करीब 1,500 क‍िलो से ज्‍यादा का पटाखा बरामद कर चुकी है. वहीं शाहदरा ज‍िला और नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला पुल‍िस भी लगातार अवैध तरीके से पटाखा बेचने वालों के ख‍िलाफ श‍िकंजा कस रही है.

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *