दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली एनसीआर में 200 से ज्यादा वाहन चोरी करने वाले ऑटोलिफ्टर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली. द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे युवक को ग‍िरफ्तार क‍िया है जोक‍ि व‍िदेश में बैठे अपने आका का आदेश म‍िलने पर वाहन चोरी करता था. इतना नहीं इस आदेश के बाद ही वह हथ‍ियारों की सप्‍लाई भी करता था. आरोपी युवक के पास से पुल‍िस ने चोरी की 5 गाड़ियां, 5 अवैध हथियार और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. उनमें से दो हथियार उसने फर्जी लाइसेंस पर लिए हुए थे.

द‍िल्‍ली पुल‍िस के अध‍िकार‍ियों के मुताब‍िक क्राइम ब्रांच टीम (Crime Branch Team) ने ज‍िस युवक को ग‍िरफ्तार क‍िया है उसको दुबई में बैठे अपने सरगना से आदेश म‍िलते थे. इसके बाद ही वह वाहन चोरी एवं हथियार सप्लाई करता था. आरोपी अकबर अली के खिलाफ 12 अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. वह जामा मस्जिद थाने का घोषित बदमाश भी है.

उसके गैंग का सरगना सारिक उर्फ सत्ता दुबई में बैठकर दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में गाड़ियां चोरी करवाता है. बीते एक साल के दौरान अकबर अली 200 से ज्यादा गाड़ियां दिल्ली एनसीआर से चोरी कर चुका है. इन गाड़ियों को वह मणिपुर, असम, सिलीगुड़ी और कोलकाता में बेच देते थे.

क्राइम ब्रांच की डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया क‍ि वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन की टीम काम कर रही थी. उनकी टीम को सूचना मिली कि अकबर अली हौज खास इलाके में चोरी की गाड़ी में सवार होकर आएगा. इस जानकारी पर एसीपी उमेश भरतवाल की देखरेख में इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन और एसआई कमल कुमार की टीम ने जाल बिछाकर अकबर अली को पकड़ लिया. उसके पास मौजूद ब्रिजा कार नेताजी सुभाष प्लेस इलाके से चोरी की गई थी. इस मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने एक महीने पहले हौज खास इलाके से एक बलेनो कार भी चोरी की थी. इस वारदात में उसके साथ सागिर शामिल था और उन्होंने यह गाड़ी मोती और शरद को सिलीगुड़ी में बेच दी थी. पुलिस टीम ने उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया और इस दौरान उसके पास से चार अन्य गाड़ियां भी बरामद की गईं हैं.

पुल‍िस टीम ने छानबीन के दौरान उसकी निशानदेही पर दो पिस्तौल और पांच कारतूस उसके जामिया स्थित घर से बरामद किए. इसे लेकर आर्म्स एक्ट (Arms Act) का मामला क्राइम ब्रांच में दर्ज किया गया है. रिमांड के दौरान उसके पास से दो अन्य पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक रायफल और तीन जिंदा कारतूस उसके घर से बरामद हुए.

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *