दिल्ली पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, पांच साल में 500 मोबाइल चुराए, दो आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली. दिल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) ने चाेरी की वारदातों पर लगाम लगाने के ल‍िए पुरजोर कोश‍िश में जुटी है. सेंट्रल ज‍िला पुल‍िस ने एक ऐसे शात‍िर चोर ग‍िरोह का पर्दाफाश क‍िया है ज‍िसने अब तक 500 से ज्‍यादा फोन को चोरी क‍िया है. मोबाइल चोरी के आरोप में ग‍िरफ्तार दो लोगों की पहचान सलीम और प्रशांत के रूप में की गई है. इस मोबाइल चोर गैंग के बदमाश प‍िछले 5 साल में करीब 500 से ज्‍यादा मोबाइल पर हाथ साफ कर चुके हैं.

ज‍िला पुल‍िस अध‍िकार‍ियों के मुताब‍िक सेंट्रल ज‍िले ने मोबाइल चोरी (Mobile Theft) की वारदातों पर लगाम लगाने के ल‍िए लगातार काम क‍िया जा रहा है. बढ़ती वारदातों के मद्देनजर स्‍पेशल स्‍टॉफ के इंस्पेक्टर शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इस दौरान टीम ने चोरों की धरपकड़ की योजना तैयार की. इस जांच में पता चला क‍ि जिले में दो सक्रिय मोबाइल चोर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर चोरी के मोबाइल फोन बेचने आ रहे हैं.

पुल‍िस टीम ने सूचना म‍िलते ही इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों शात‍िर चोरों को धरदबोच ल‍िया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पुरानी दिल्ली इलाके में प‍िछले 4-5 सालों में मोबाइल चोरी कर रहे थे. अब तक 500 से अधिक मोबाइल चोरी कर चुके हैं.

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *