नई दिल्ली. दिल्ली में लूटपाट और स्नैचिंग की वारदात लगातार बढ़ रही हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) इन वारदातों पर अंकुश लगाने का भी भरसक प्रयास कर रही है. लेकिन अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उनके मन में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. ताजा मामला वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके का सामने आया हैं जहां हथियार बंद बदमाशों ने एक कार चालक को बंधक बनाकर उनसे रुपए, मोबाइल और कार लूट ली. लेकिन पुलिस के प्रयासों से बदमाश फरार नहीं हो सके.
जानकारी के मुताबिक जब बदमाश कार लेकर फरार हो रहे थे तो पुलिस को सूचना दी गई. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) जिला स्पेशल स्टॉफ टीम ने उनका पीछा कर उनको घेर लिया. अपने को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी गोलियां चलाईं. इस गोलीबारी के बीच मौका देखकर बदमाश कार से उतरकर पैदल भाग गए. पुलिस ने लूटी गई कार को बरामद कर लिया है.
इसके बाद जिले की स्पेशल स्टाफ ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पहचान कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में एक राजौरी गार्डन थाने का घोषित बदमाश है. इनके कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल, दो मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी में पिंटू यादव, शिवा भारती व संजय शामिल है. पिंटू राजौरी गार्डन थाना का घोषित बदमाश है और उस पर लूटपाट, झपटमारी और आर्म्स एक्ट के तहत उस पर कुल 11 मामले दर्ज हैं. वहीं संजय पर भी 12 केस दर्ज हैं.
वेस्ट जिला डीसीपी उर्विजा गोयल ने बताया कि 16 नवंबर की देर रात सवा दो बजे शकूरपुर निवासी अभिषेक ने पुलिस को कॉल कर जानकारी दी थी कि पंजाबी बाग इलाके में उसे बंधक बनाकर तीन बदमाश कार लूट ले गए हैं. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि वह भाई के घर से अपनी वैगन आर कार से घर लौट रहे थे.
पंजाबी बाग में तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर जबरन उनकी कार रोकी और उसमें सवार हो गए. रास्ते में बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर उनसे एटीएम का पिन नंबर लेकर दस हजार रुपए निकाल लिए. बदमाशों ने उनसे दो मोबाइल फोन लूट लिए और उन्हें उतारकर उनकी कार से ही फरार हो गए. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पंजाबी बाग थाना पुलिस ने जिला के तमाम थानों व स्पेशल स्टाफ को घटना के बारे में जानकारी दी और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
पुलिस को पीड़ित से जानकारी मिली कि बदमाश राजौरी गार्डन की तरफ भागे हैं. राजौरी गार्डन इलाके में इंस्पेक्टर नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त कार को रोकने का प्रयास किया. इसके बाद तीनों बदमाशों को दोनों तरफ से हुई फायरिंग के बाद दबोच लिया गया.