दिल्ली पुलिस ने नकली नोटों का बंडल दिखाकर जेवर ठगने वाले तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली में क्राइम (Crime) को कंट्रोल करने के ल‍िए ज‍िला स्‍तर पर अलग-अलग अभ‍ियान चलाए जा रहे हैं. नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला की ओर से जहां ऑपरेशन अंकुश के तहत क्राइम पर कंट्रोल करने का काम क‍िया जा रहा है. वहीं नॉर्थ वेस्‍ट ज‍िला पुल‍िस ऑपरेशन सजग के तहत अपराध‍ियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. ज‍िला पुल‍िस टीम ने ऑपरेशन सजग के तहत आदर्श नगर पुलिस ने कुख्यात गड्डीबाज गैंग का पर्दाफाश किया है.

पुलिस टीम ने गैंग के नाबालिग समेत तीन अपराध‍ियों को धरदबोचने में कामयाबी हास‍िल की है. दो आरोपियों की पहचान जे.जे कॉलोनी बवाना के रहने वाले शाजाद उर्फ मुखिया और दिलशाद उर्फ हद्दी के रूप में हुई है. गैंग नकली नोट दिखाकर मासूम लोगों से उनके सोने के गहने आदी लूट लिया करता था. गैंग के पकड़े जाने के बाद आठ वारदातों का खुलासा हुआ है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रही है.

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों की झोपड़ियों में लगी भीषण आग, किसान बोले- सरकार की साजिश, हम टूटेंगे नहीं

नॉर्थ वेस्‍ट जिला पुलिस उपायुक्त ऊषा रंगनानी ने बताया कि त्यौहारों को देखते हुए थानास्तर पर सभी पुलिसकर्मी इलाके में गश्त कर संदिग्‍धों पर निगाह रख रहे हैं. आदर्श नगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विशाल इलाके में जब गश्त कर रहा था. उसने देखा क‍ि एक महिला तीन लड़कों के पीछे चिल्लाती हुई भाग रही थी.

हेड कांस्टेबल ने तुरंत एक नाबालिग को मौके पर ही पकड़ लिया. जबकि दो भागने में कामयाब हो गए. नाबालिग की निशानदेही पर उनको भी बवाना इलाके से पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि पीड़‍ित महिला फूलवंती आजादपुर इलाके में रहती है. वह गुप्ता स्टोर, आजादपुर के पास खरीदारी के लिए आई थी, जहां तीन लड़के उससे मिले और उसे रुपए का एक गड्डी दिखाई जिसमें ऊपर 500 रुपए का नोट था. उन्होंने बतायाा कि 500 रुपए की गड्डी है. जिसको उन्होंने कपड़े में कसकर पैक किया हुआ था.

उन्होंने लालच देकर गड्डी के बदले उसके गहने उतारवा लिये और वहां से जाने लगे. जब उसने पैकेट को चेक करने के लिए खोला, तो उसमें केवल एक नोट था और वह भी नकली था और बाकी गड्डी के पास बेकार कागज, गत्‍ता आदि के अलावा कुछ नहीं था. महिला ने आरोपियों को मंगल सूत्र, सोने के पेंडेंट,सोने के कान के छल्ले, चांदी की अंगूठी और रुपए दिए थे. तभी उसने तीनों को पकड़ने के लिए शोर मचाकर उनका पीछा किया था. आरोपी दिलशाद पहले भी 4 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिसमें तीन मामले धोखाधड़ी के हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *