नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के नॉर्थ जिला की टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जोकि आईपीएल मैच (IPL Match) में मोटी रकम हार गया तो अपने कारोबारी मालिक के 12 लाख रुपए उड़ाने का प्रयास किया. आरोपी कर्मचारी ने रुपए से भरे बैग के चोरी होने की मनगढंत कहानी रच डाली. लेकिन वह पुलिस की गहन जांच के बाद इस झूठी कहानी को देर तक नहीं छुपा पाया.
नॉर्थ जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी के मुताबिक रोहिणी निवासी कारोबारी राजीव अग्रवाल का चश्मे का कारोबार है. राजीव ने अपने कर्मचारी को विक्रम को 12.50 लाख रुपए लेकर लाहौरी गेट भेजा था. विक्रम ने पुलिस और कारोबारी को बताया कि किसी ने उसके बैग से रुपए चोरी कर लिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
जांच के दौरान पता चला कि जिस जगह वारदात हुई वहां के सीसीटीवी कैमरों में इस तरह की कोई वारदात नहीं हुई. विक्रम से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया. उसने बताया कि रुपए अपने दोस्तों को दे दिए हैं. विक्रम ने बताया कि वह आईपीएल में 4 लाख रुपए हार गया था. उसने कर्जा उतारने के लिए मालिक के रुपए उड़ाने के लिए चोरी की यह झूठी कहानी रची.
बताते चलें कि मामला लाहौरी गेट इलाके का है जहां एक शख्स ने आईपीएल में सट्टा हारने पर साढ़े 12 लाख रुपए की चोरी की फर्जी कहानी रच डाली थी. हालांकि जांच में खुलासा होने पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान विक्रम के रूप में की गई है. पुलिस उसके दोस्तों की तलाश कर रही है. आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की जा रही है.