नई दिल्ली. दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियन (Nigerians) की धर पकड़ के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लगातार पूछताछ कर रही है. इसको लेकर मोहन गार्डन पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे 10 नाइजीरियनों को धरदबोचा है. यह सभी मोहन गार्डन इलाके में किराए पर रह रहे थे.
द्वारका जिला डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार ऑपरेशन वर्चस्व के तहत मोहन गार्डन (Mohan Garden) एसएचओ के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल नरेश, कॉन्स्टेबल गौरव और कॉन्स्टेबल शिवराम की टीम ने पकड़ा है.
दिल्ली पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान इलाके में घूम रहे नाइजीरियनों से पूछताछ के दौरान वैलिड वीजा और पासपोर्ट की मांग की. लेकिन वो भारत में रहने के लिए कोई वैलिड डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाए. पकड़े गए नाइजीरियन में से 8 का वीजा रद्द हो चुका था और ओवर स्टेइंग को लेकर कोई सपोर्टिव डाक्यूमेंट्स भी नहीं दे पाए. जबकि, दो के पास कोई भी डाक्यूमेंट्स नहीं थे.
Delhi: भारत में अवैध तरीके से रह रहे 12 नाइजीरियन गिरफ्तार, डिपोर्ट करने की तैयारी
पुलिस इस मामले में बिना वैलिड वीजा के रह रहे आठ नाइजीरियन को डिपोर्ट किया है. जबकि, बिना किसी डाक्यूमेंट्स के रह रहे दो नाइजीरियनों को 14- A फॉरेनर्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में मकान मालिक के खिलाफ भी 14-C फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.