Cycling – मोहित मेहरोत्रा ने चलाई सौ किमी साइकिल

शाहजहांपुर। साइकिल क्लब द्वारा दो माह तक हर रविवार को चलने वाली लंबी दूरी की साइकिल राइडिंग चैलेंजरशिप की शुरुआत रविवार से हो गई। सुबह रामनगर कॉलोनी से राइड की शुरुआत की गई। क्लब के सह राइड कैप्टन डॉ. शाहजेब ने बताया कि क्लब द्वारा ऑनलाइन पोर्टल्स के माध्यम से लंदन से शुरू लंबी दूरी की वर्चुअल साइकिल राइडिंग में हिस्सेदारी का निर्णय लिया था।

इस चैलेंजरशिप में न्यूयॉर्क, पेरिस, मास्को आदि दुनिया के बड़े देश अपनी सहभागिता दर्ज करवा रहे हैं। अपना शहर शाहजहांपुर भी इसमें सहभाग कर रहा है। क्लब के उपाध्यक्ष गजेंद्र गंगवार ने साइकिल के लाभ बताते हुए कहा कि यूरोप और दुनिया के बड़े देशों में साइकिल की वापसी हुई है। क्लब की आज की लंबी दूरी के धावक मोहित मेहरोत्रा रहे। उन्होंने एक बार में सौ किलोमीटर की राइड की।

इसमें उन्हें पांच घंटे 20 मिनट का समय लगा। क्लब के अन्य सदस्यों ने 50 किमी की राइडिंग रामनगर कॉलोनी से सुबह सात बजे शुरू की। निगोही स्थित कठिना नदी के पुल तक आए-गए। इसमें तीन घंटे का समय लगा। इस राइड में क्लब संयोजक डॉ. विकास खुराना, सुमित प्रसाद, लविश, डॉ. विकास पांडेय, आरिफ खान शामिल रहे। संवाद

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *