Crime,theft – सराफा दुकान से 70 हजार रुपये के जेवर चोरी, ग्रामीणों और चोरों के बीच हुई फायरिंग

गंगसरा में चोरी के बाद खुली पड़ी सराफा व्यापारी की दुकान की सेफ

पुवायां। गांव गंगसरा में अंकित ज्वैलर्स के ताले तोड़कर चोरों ने 70 हजार के जेवर और दो हजार की नकदी चोरी कर ली। तिजोरी तोड़े जाने के दौरान आहट होने पर भवन स्वामी खान सिंह यादव मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया। खान सिंह के पुत्र ने फायरिंग की तो चोरों ने भी जवाबी फायरिंग कर दी और भाग निकले।
खुटार के मोहल्ला बगियानाथ निवासी अंकित सोनी की गांव गंगसरा में खान सिंह यादव के भवन में सराफा की दुकान है। खान सिंह के बड़े भाई पास में रहते हैं। 24 नवंबर की रात में नक्षत्र सिंह ने शटर उठाने की आवाज सुनी तो उन्होंने खान सिंह को फोन कर सूचना दी। खान सिंह वहां पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया। पीछे से साइफल लेकर पहुंचे खान सिंह के पुत्र मीतू ने पिता को बदमाशों की गिरफ्त में देख हवाई फायरिंग कर दी। बदमाश भाग गए और दूर जाकर उन्होंने भी जवाबी फायरिंग की।
तमाम लोग असलहे, लाठी, डंडे लेकर पहुंच गए। सूचना पर थाने से इंस्पेक्टर केबी सिंह पहुंचे। बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। अंकित के अनुसार चोर करीब 70 हजार रुपये के जेवर और दो हजार की नकदी ले गए हैं। बदमाश तिजोरी नहीं तोड़ सके, इससे बड़ी चोरी होने से बच गई। अंकित के पिता अखिलेश की तहरीर पर पुलिस ने चोरी के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की है। खान सिंह यादव ने बदमाशों की संख्या छह बताई है। इंस्पेक्टर केबी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *