क्राइम न्यूज असली गोलियां पटाखों के बीच लगी फायरिंग, कोलफील्ड में तेज फायरिंग से स्तब्ध brvj

रिपोर्ट- संजय गुप्ता
धनबाद. जिले में जहां एक ओर लोग दीपवली में पटाखों से आतिशबाजी कर त्यौहार मना रहे थे, वहीं, दूसरी ओर असली गोलियां भी चल रहीं थीं. मामला लोयाबाद थाना क्षेत्र का है. कोयलांचल में असली गोलियां दीपावली की रात्रि में चली हैं. लोयाबाद थाना क्षेत्र में दीपावली के दिन नकली पटाखों के साथ असली गोलियां चलीं. लोयाबाद एकड़ा 40 धोड़ा की इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करीब 20 की संख्या में अपराधी 40 धौड़ा काली मंदिर के पास आकर दर्जनों राउंड गोलियां चलाने लगे. इस घटना में 3 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अलग अलग जगह चल रहा है. वहीं एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हैं. स्थिति गंभीर देखते हुए इन्हें एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

इस घटना में कई महिलाएं,बच्चे बाल बाल बच गए- घटना की सूचना पाकर मौके पर लोयाबाद थाना प्रभारी चुनु मुर्मू दल बल के साथ पहुंचे. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है अचानक करीब 20 की संख्या में कुछ लोग आए और गोलियां बरसाने लगे. महिलाएं और बच्चे बाल – बाल बचे गए. वही अंधेरा रहने के कारण अपराधी भागने में सफल रहे.

बताया जा रहा है कि अपराधी लोयाबाद क्षेत्र से बाहर के थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पर अभी तक किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस घटना के संदर्भ ने जांच पड़ताल कर रही है. अपराधी कौन थे, क्यों आचनक भारी संख्या में आकर फायरिंग करने लगे? यह मालूम नहीं चल पाया है. पुलिस भी फिलहाल इस मामले पर अधिक बोलने से बच रही है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *