खुटार (शाहजहांपुर)। खुटार के गांव मुरादपुर स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के सेल्समैन अजय प्रकाश की हत्या करने वाले बदमाश घटना के चार माह बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। हत्यारों के चेहरे पुलिस को मालूम हैं, लेकिन कोई सुराग पुलिस को नहीं लगा है। हत्यारे कौन थे, कहां से आए थे, वारदात के बाद कहां गए आदि के बारे में जानकारी शून्य है। वारदात पिछले चार महीने से पुलिस की तेजी और खुफिया विभाग की सक्रियता पर बड़ा सवाल बनी हुई है। पीड़ित परिवार भी न्याय के लिए भटक रहा है।
खुटार के गांव मुरादपुर स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने 20 जुलाई की सुबह बाइक में एक हजार रुपये का पेट्रोल डलवाया था। सेल्समैन अजय प्रकाश के रुपये मांगने पर बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उसके सीने में गोली मार दी थी, जिससे अजय की मौके पर ही मौत हो गई थी। पंप के दूसरे सेल्समैन ईश्वरी दयाल की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एसपी ने पुलिस, एसओजी के साथ सर्विलांस टीम को भी खुलासे के लिए लगाया था।
घटना के चार माह बीत जाने के बाद भी अजय प्रकाश के हत्यारों का पता लगाने में एसओजी, सर्विलांस टीम और खुटार पुलिस पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। पुलिस को अब तक यह भी समझ नहीं आया है कि हत्या क्यों की गई। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने सेल्समैन से न लूट की और न ही उसकी कोई रंजिश थी। बदमाश कहां से आए और वारदात के बाद कहां गए, यह भी पुलिस पता नहीं कर सकी है।
सीसीटीवी में थी बदमाशों की फुटेज
सेल्समैन की हत्या करने वाले बदमाशों के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के अलावा गांव लौंगापुर के गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी में वीडियो बने थे। पुलिस ने वीडियो के आधार पर फोटो जारी कर अगस्त में हत्यारों पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था, लेकिन हत्यारों का कोई पता नहीं चल सका है। खुटार के थाना प्रभारी मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि सेल्समैन हत्या के मामले में विवेचना मेरे पास है। सीसीटीवी कैमरे से फुटेज मिले हैं, उन्हें पहचानने की कोशिश की जा रही हैं। अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना देने पर उचित इनाम की भी घोषणा की गई हैं।
पेट्रोल पंप के सेल्समैन की हत्या के मामले में जांच चल रही हैं। क्राइम ब्रांच सहित कई टीमें लगी हुई हैं। कई क्लू मिले हैं, जिन पर काम चल रहा है। उम्मीद है जल्द पुलिस हत्यारों को पकड़ लेगी।
बीएस वीरकुमार, सीओ पुवायां