Crime,drug,arest – नशीली दवाएं बेचने का आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

रोजा पुलिस की गिरफ्त में मेडिकल स्टोर पर नशे का कारोबर करने वाला श्रवण । संवाद

शाहजहांपुर। शनिवार की शाम करीब सात बजे थाना रोजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर न्यू चर्च कॉलोनी निवासी मेडिकल स्टोर संचालक के मकान पर छापा मारकर नशीली दवाएं और इंजेक्शन बरामद किए थे। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस की सूचना पर पहुंची औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने भी दवाओं की जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने पिछले दस साल से नशीली दवाओं के कारोबार की बात कबूली है।

न्यू चर्च कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार का रोजा अड्डे पर शिखा नाम से मेडिकल स्टोर है। श्रवण कुमार मेडिकल स्टोर की आड़ में अपने मकान से नशीली दवाएं बेच था। इसकी सूचना पर पुलिस ने शनिवार शाम करीब सात बजे मेडिकल स्टोर संचालक के मकान पर छापा मारा, तो मकान के बाहर आरोपी ग्राहकों को प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेच रहा था। पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में लिया। जबकि दवा खरीदने वाले भाग गए।

पुलिस ने औषधि विभाग को सूचना दी। पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने आरोपी श्रवण कुमार के मेडिकल स्टोर और मकान की तलाशी ली। जहां से 50 से ज्यादा नशीले इंजेक्शन और करीब 20 हजार रुपये कीमत की नशीली दवाएं बरामद की हैं। इसके बाद मेडिकल स्टोर सील कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी नशीली दवाएं कहां से लाता था। औषधि प्रशासन की टीम दवाओं की जांच कर रही है।

दस साल से कर रहा नशीली दवाओं का कारोबार

पूछताछ में श्रवण कुुमार ने पुलिस को बताया कि मेडिकल स्टोर का लाइसेंस बनने के बाद मेडिकल स्टोर खोला। अधिक रुपये कमाने के चक्कर में करीब दस साल से मेडिकल स्टोर और मकान से नशीली दवाओं को बेचने लगा। उसके पास आसपास के तमाम ग्राहक नशीली दवाएं खरीदने आते हैं। उन ग्राहकों को मकान पर बुलाकर दवाएं बेचता है। पकड़े जाने के डर से नए ग्राहकों को दवाएं नहीं बेचता। प्रतिदिन करीब पांच हजार रुपये की नशीली दवाएं बेचकर मुनाफा कमाया।

युवाओं को लग रही नशीली दवाओं की लत

रोजा क्षेत्र मेें नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। तमाम युवा नशीली दवाओं का सेवन करने लगे हैं। क्षेत्र मेें आए दिन चोरी, छिनैती और लूट की घटनाएं भी बढ़ गईं हैं। माना जा रहा है कि नशीली दवाओं का सेवन करने बाद युवा इस तरह की घटनाओं को अंजाम करने लगे हैं।

शहर के मेडिकल स्टोरों से खरीदता था नशीली दवाएं

जानकारी के अनुसार आरोपी शहर के बड़े मेडिकल स्टोरों से नशीली दवाएं खरीदकर उन्हें चोरी छुपे बेचता था। पुलिस और औषधि प्रशासन की टीम आरोपी से शहर में स्थित उन तमाम मेडिकल स्टोर संचालकों के नाम जानने की कोशिश कर रही है, जहां से वह नशीली दवाएं लाकर बेचता था।

स्थानीय लोगों द्वारा सूचनाएं मिल रही थीं कि क्षेत्र के तमाम युवा नशे में लूट, चोरी और छिनैती की घटनाएं कर रहे थे। इसके बाद कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज पूछताछ की जा रही है।

संजय कुमार, एसपी सिटी

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *