सिधौली पुलिस की गिरफ्त में अवैध शस्त्र बनाने के आरोपी । संवाद
सिंधौली। थाना सिंधौली पुलिस ने शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गांव महानंदपुर के जंगल में दबिश दी। शस्त्र फैक्टरी चला रहे नसीम, राजकुमार और बलराम ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने नसीम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बलराम और राजकुमार भाग गए। नसीम से पूछताछ के बाद पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बने और अधबने असलहे बरामद किए हैं।
मुखबिर की सूचना पर सिंधौली पुलिस ने क्षेत्र के गांव महानंदपुर गांव के जंगल में एक बाग में छापा मारा। गांव का नसीम अवैध शस्त्र फैक्टरी चला रहा था। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी नसीम को गिरफ्तार किया है। आरोपी नसीम की निशानदेही से पुलिस ने गैंग में शामिल महाऊमहेश के पूर्व प्रधान सतेंद्र पाल, गुड्डू, फहीम, शहजाद, मकसूद निवासी भटपुरा रसूलपुर और गांव गेहरा के रहने वाले शहरूम को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार सातों आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने पांच बंदूक, दो पौनिया, चार तमंचे, 29 जिंदा कारतूस समेत शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पिछले काफी समय से शस्त्र बनाने का कार्य कर रहे हैं। 7500 रुपये में तमंचा, 12 हजार रुपये में पौनिया और 15 हजार रुपये में बंदूक बनाकर बेचते हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।