नई दिल्लीः राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) ने हाल ही में धूमधाम से शादी की हैं. पिछले कुछ दिनों से दोनों वेडिंग फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस बीच राजकुमार (Rajkummar Rao) ने शादी के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपल एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि यह शादी बिलकुल फिल्मी स्टाइल में हुई है. इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
राजकुमार की मांग में भरा सिंदूर
वीडियो में देखा जा सकता है पत्रलेखा (Patralekhaa), राजकुमार (Rajkummar Rao) के साथ अपने 11 साल के रिश्ते को याद करती हैं. वरमाला के दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आते हैं और सबसे रोमांटिक मोमेंट तब रहा जब राजकुमार (Rajkummar Rao), पत्रलेखा (Patralekhaa) की मांग में सिंदूर भरते हैं. इसके बाद राजकुमार, पत्रलेखा से कहते हैं कि मेरी मांग में भी सिंदूर भर दो. यह सुनकर पत्रलेखा हंसते हुए राजकुमार की मांग में भी सिंदूर लगा देती हैं. यह वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है.
कपल ने जीता फैंस का दिल
वीडियो में वरमाला से लेकर सात फेरों तक के पलों को खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. राजकुमार Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) के वीडियो पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए राजकुमार Rajkummar Rao) ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारे जीवन के सबसे खूबसूरत दिन के पलों की झलक आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं’. वीडियो को अभी तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
11 साल डेट करने के बाद की शादी
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) ने शादी से पहले 11 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. दोनों ने 15 नवंबर को चंडीगढ़ में सात फेरे लिए. शादी में राजकुमार और पत्रलेखा का परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. बता दें कि दोनों ने साल 2014 में फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ में साथ काम किया. यह पत्रलेखा (Patralekhaa) की डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म से दोनों की दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत हुई. राजकुमार राव (Rajukmmar Rao) ने पत्रलेखा (Patralekhaa) को सबसे पहले एक विज्ञापन फिल्म में देखा था, तब से ही वह पत्रलेखा को पसंद करने लगे थे.