शाहजहांपुर के लोदीपुर की नई बस्ती में सीताराम से देवशरण के घर वाली गली में स्थित प्लाट में भरा पा?
शाहजहांपुर। नगर निगम की उदासीनता के कारण शहर के गली-मोहल्लों में गंदगी के ढेर लगे हैं। प्रत्येक माह लाखों खर्च किए जाने के बाद भी जगह-जगह गंदगी व कूड़ा कचरा का अंबार लगा हुआ है। इसका असर स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम पर भी पड़ा है। यही हाल मोहल्ला लोदीपुर स्थित नई बस्ती का है।
कॉलोनी में गंदगी के कारण मच्छरों की तादात काफी बढ़ गई है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। पानी की निकासी न होने से नालियां चोक हो गईं हैं। खाली प्लॉटों में सड़क और प्लॉटों में जलभराव हो गया है। गलियों की सड़कों में मिट्टी बैठने से गड्ढे हो गए है। बिजली के खंभों में स्ट्रीट लाइट न लगने से अंधेरा रहता है। लोगों का कहना है कि नियमित रूप से सफाई नहीं होने से कॉलोनी में गंदगी पसरी हुई है। नगर निगम न तो साफ सफाई पर ध्यान दे रहा है और न ही मच्छर से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
गलियों में लगे मिले कूड़े का ढेर
नई बस्ती में मंदिर वाली गली के अंदर सड़क पर ही कूड़ा पड़ा था। यहां पर रखा कूड़ेदान क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसे बदलवाने के और कूड़ा उठाने की जरूरत ही नहीं समझी जाती है। इसी तरह कॉलोनी में कई जगह खाली पड़े प्लाटों और सड़क पर कूड़े के ढेर लगे मिले। आसपास के लोगों ने बताया कि कूड़ा रोजाना नहीं उठता है।
प्लॉट और गली की सड़क पर गंदा पानी
कॉलोनी में सीताराम के घर से लेकर देवशरण के घर वाली गली में स्थित नालियों के पानी की निकासी बंद हो गई है। नालियां चोक होने से गली की सड़क और खाली पड़े प्लाट में पानी भरा हुआ मिला। इसी गली के एक प्लाट में झाड़ियां खड़ी हैं। इससे मच्छरों की तादत इतनी बढ़ गई है, गली में खड़ा होना भी मुश्किल होता है।
खंभों पर नहीं लगी स्ट्रीट लाइट
मोहल्ले में कई नए खंभे लगे हैं, लेकिन उन पर अभी तक स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई गई हैं। स्ट्रीट लाइटें न होने से रात में गलियों में अंधेरा छा जाता है। जिससे लोगों को परेशानी होती है।
बिना पाइप लाइन के वाटर टैक्स जमा करने का नोटिस
लोदीपुर मोहल्ले में अभी कहीं भी पाइप लाइन नहीं पड़ी है। इसके बावजूद मोहल्ले में रहने वाले लोगों के घर में वाटर टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम की ओर से नोटिस भेजा जाता है।
गलियों की सड़के गड्ढों में तब्दील
मोहल्ले में ज्यादातर गलियों की सड़के गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। जगह-जगह मिट्टी बैठने से गड्ढे होने से राहगीर आए दिन इनमें गिरकर चोटिल होते हैं। जिनको ठीक किए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए जाने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जाता है।



शाहजहांपुर के लोदीपुर की नई बस्ती में नाली चोक होने से गली में भरा पानी। संवाद- फोटो : SHAHJAHANPUR



शाहजहांपुर के लोदीपुर की नई बस्ती में मंदिर वाली गली के अंदर सड़क पर बिखरा कूड़ा। संवाद- फोटो : SHAHJAHANPUR