ावायां के डाक बंगला रोड पर गंदगी से भरा नाला
पुवायां (शाहजहांपुर)। नगर पालिका पुवायां को लगातार तीसरे वर्ष स्वच्छता रैकिंग में मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। लेकिन कई खामियां रहीं, जिनको दूर किया जाता तो रैकिंग में और भी अच्छा स्थान मिल सकता था। जोन रैकिंग में देशभर की 200 नगर पालिका परिषदों में पुवायां को 26वां स्थान मिला है और इस जोन में शामिल प्रदेश की 13 नगर पालिका परिषदों में छठा स्थान प्राप्त हुआ है।
मंडल स्तर पर लगतार तीसरी बार पुवायां नगर पालिका प्रथम स्थान पर कायम है। स्वच्छता सर्वेक्षण में सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक शौचालय, रास्तों की सफाई, नागरिक फीडबैक आदि के आधार पर रैकिंग दी गई है। नागरिक फीडबैक के मामले में पालिका अधिकारी लोगों को ज्यादा जागरूक नहीं कर सके। पालिका क्षेत्र के केवल 700 लोगों ने महुआ ऐप डाउनलोड किया और राय व्यक्त की। सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए कई गीले और सूखे कूड़े के कूड़ेदान भी खराब और जर्जर हो गए। इन पर ध्यान नहीं दिया। कूड़े के ढेर भी रैकिंग को ऊपर ले जाने में बाधा बने।
नगर पालिका ने वेस्ट मैटेरियल रिकवरी प्लांट बनवाया है। इसके चालू होने से कूड़ा, पॉलिथीन, लोहा आदि अलग-अलग हो सकेगा। यह प्लांट अभी चालू नहीं हो सका है। प्लांट शुरू होता तो स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंक सुधर सकती थी। पॉलिथीन, लोहा आदि बिक्री होने से पालिका की आय भी बढ़ती। प्लांट कुछ ही महीने में चालू कर देने की बात की जा रही है। प्लांट चालू होने पर सर्वेक्षण में चार सौ अंक मिलेंगे। वॉल पेंटिंग कराने पर ध्यान नहीं दिया गया। होर्डिंग्स लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, शौचालयों के साइन बोर्ड लगाने में भी लापरवाही से रैकिंग नहीं सुधरी।
नगर पालिका के साथ लोगों को भी जिम्मेदार बनना पड़ेगा। लोग अपने मकान के बाहर खुले में कूड़ा न डालें। ठेला, खोमचे वाले पेटी तो रखते हैं, लेकिन रात में घर जाते समय दोने रोड पर ही फेंक देते हैं।
प्रभात मिश्रा, पुवायां
नगर में छुट्टा पशु घूमते हैं, जिससे गोबार आदि के कारण सड़कों पर भारी गंदगी हो जाती है। पशु पालक अपने पशुओं को बांध कर रखें और छुट्ठा पशुओं के स्वामियों पर कार्रवाई हो, जिससे नगर स्वच्छ हो सके।
– पवन मिश्रा, महामंत्री व्यापार मंडल पुवायां
आबादी के हिसाब से आउटसोर्सिंग के माध्यम से लगे कर्मचारियों की संख्या ठीक है। 36 सरकारी कर्मचारी हैं और 35 ठेका कर्मचारी नगर पालिका में काम कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्रफल के हिसाब से संख्या कम है। क्षेत्रफल के हिसाब से कर्मचारियों की संख्या सौ से अधिक होनी चाहिए। सफाई कार्य के लिए ई-रिक्शा और चालकों की संख्या भी कम है। इस संबंध में प्रयास किए जाएंगे और अगले वर्ष रैकिंग में उच्च स्थान प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा।
– धर्मवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद पुवायां



पुवायां के सतवां रोड पर डंपिंग ग्रांउड का गेट के बाहर फैल रहा कूड़ा- फोटो : POWAYAN