मथुरा जिले में भेलपूरी विक्रेता ने 300 लोगों से करीब पांच करोड़ रुपये ठग लिए। इसके बाद रकम लेकर फरार हो गया। पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोपी नरेंद्र पुजारी (फाइल फोटो)
मथुरा के कस्बा नौहझील में एक भेलपूरी विक्रेता द्वारा 300 लोगों से करीब तीन से चार करोड़ रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। वह रकम लेकर गांव से फरार हो गया है। ठग पिछले 16 साल से ढकेल पर भेलपूरी बेचकर कमेटी बनाकर लोगों को शिकार बनाता रहा। मोटी कमाई के लालच में लोग फंसते चले गए। ठगी के शिकार लोगों ने शुक्रवार को थाने में शिकायत की है। बताते हैं कि इसमें 90 हजार से लेकर 16 लाख रुपये तक लोगों ने कमेटी में लगाए हैं।
16 वर्षों से लगा रहा था ठेला
कस्बा नौहझील के बाजना मार्ग नगर निवासी आरोपी नरेंद्र पुजारी कस्बे के चामड़ चौराहे के पास पिछले 16 वर्षों से भेलपूरी का ठेला लगा रहा था। उसने लोगों को झांसे में लेकर अलग-अलग कमेटियां बनाईं। 90 हजार की कमेटी के लिए 60 हजार रुपये जमा करने के लालच में लोग फंसते चले गए। जो ज्यादा दबाव देते उन्हें 90 हजार रुपये वापस कर देता। बड़ी संख्या में लोग ऐसे ज्यादा थे जो कमेटी उठाने के बाद फिर उसी को दोगुने पैसे होने के लिए जमा करते रहे। करीब 250-300 लोग उसके झांसे में आ गए।
20 नवंबर की रात को फरार हुआ आरोपी
20 नवंबर की रात को आरोपी फरार हो गया। इसकी सूचना पर लोग उसके घर पहुंचे। वहां उसकी पत्नी और बच्चे मिले। पूछने पर आरोपी की पत्नी ने बताया कि उसे कुछ भी पता नहीं। लोगों ने आरोप लगाया कि इस ठगी में परिवार के लोग भी शामिल हैं।