श्रद्धा से मनाया गुरुनानक देव का प्रकाशोत्सवया

खमरिया से निकली कीर्तन यात्रा में शामिल पंच प्यारों के प्रतिरूप

खमरिया से निकली कीर्तन यात्रा में शामिल पंच प्यारों के प्रतिरूप
– फोटो : POWAYAN

ख़बर सुनें

खुटार/पुवायां। गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर शुक्रवार को खुटार के गांव खमरिया गदियाना गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई। कई गुरुद्वारों में प्रकाशोत्सव को श्रद्धा के साथ मनाया गया। खुटार के खमरिया गुरुद्वारा से निकली यात्रा का गुरुद्वारा साहिब रूरा टिब्बी, चड्ढा फार्म, नानकपुरी, केएमसी फार्म, चकतहा, चठिया, रामपुर, दिउरिया आदि में फूल बरसाकर स्वागत किया गया।
श्रद्धालुओं ने गुरु जी के दीवान पर मत्था टेक कर और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। कीर्तन यात्रा में गतका पार्टी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान फलों का वितरण भी किया और लंगर का आयोजन हुआ। पुवायां के गुरुद्वारा नानक बाग और गांव करनापुर पैतापुर के गुरुद्वारे में गुरु नानक देव का जन्मदिन श्रद्धा के साथ मनाया।
ज्ञानी हरजिंदर सिंह ने संतों के बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कथा के माध्यम से संगत को गुरुओं के बारे में बताया। गुरु का अटूट लंगर भी चला। आयोजन में प्रधान संदीप सिंह, जितेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह, सिंगारा सिंह, प्रीतपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, यादविंदर सिंह आदि का योगदान रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *