उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा इस माह के अंत तक यूपी पुलिस में 25 हजार आरक्षी पदों पर भर्ती आयोजित की जा सकती है। इस भर्ती के लिए जल्द ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती क आवेदन प्रक्रिया का ऐलान किया जा सकता है।
किन प्रमाणपत्रों के आधार पर दी जाएगी वरीयता
यूपीपीआरपीबी द्वारा जल्द ही सिपाही नागरिक पुलिस के 25,000 पदों पर आयोजित की जाने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले, जिन अभ्यर्थियों के पास NCC में बी सर्टिफिकेट या कंप्यूटर चालन में ‘ओ’ लेवल प्रमाणपत्र अथवा प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष तक सेवा करने का अनुभव होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में वरीयता प्रदान की जाएगी। हालांकि इन सर्टिफिकेट के लिए उम्मीदवारों को अलग से कोई भी अतिरिक्त अंक नहीं दिया जाता है, बल्कि दो अभ्यर्थियों के समान अंक होने पर प्रमाणपात्र रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
आरक्षी भर्ती में कितने किमी की करनी होती है दौड़
यूपी पुलिस की आरक्षी भर्ती में आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है जबकि महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है। इसके लिए जहां पुरुष कैंडिडेट्स को 25 मिनट का समय दिया जाता है, वहीं महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में दौड़ पूरी करनी होती है। हालांकि यह जानकारी पिछली भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर साझा की गई है। नई भर्ती में यदि कोई परिवर्तन किया जाता है तो बदले गए नियमों की सूचना अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दी जाएगी।
यहाँ से करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप SSC GD, UP SI, NDA & NA, UP लेखपाल या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो पक्की एवं बेहतर तैयारी करने के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे इन कोर्सेस में आपको स्टडी क्लासेज के साथ फ्री-मॉक टेस्ट और ई-बुक्स जैसी अन्य ढेरों सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप डाउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और साथ ही डेली करेंट अफेयर्स और वीकली, मंथली करेंट अफेयर्स का भी बिल्कुल फ्री में लाभ उठा सकते हैं।