Bus Stand – पुवायां में रोडवेज बस अड्डे का हाल बदहाल, बंडा और खुटार में स्टैंड ही नहीं, यात्री रहते परेशान

पुवायां का जर्जर बस स्टैंड
– फोटो : POWAYAN

पुवायां। तहसील में क्षेत्र का एकमात्र रोडवेज बस अड्डा बदहाल है। खुटार, बंडा और सिंधौली कस्बे में बस अड्डा ही नहीं है। यहां खुले में बसें खड़ी होती हैं और यात्री भी रोड किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करते हैं। यहां के लोगों के पास बाहर जाने का एकमात्र साधन बसें ही हैं।
स्थानीय लोग पुवायां में बस स्टैंड की हालत सुधारने सहित खुटार, बंडा, सिंधौली में बस स्टैंड की मांग कर चुके हैं। हर चुनाव में बस अड्डे का मुद्दा उठता है, लेकिन चुनाव बाद सब ठंडा पड़ जाता है। करीब एक वर्ष पूर्व विधायक चेतराम ने पुवायां बस अड्डे के जीर्णोद्धार के लिए पत्राचार किया था, लेकिन उसके एवज में सिर्फ पुरानी बिल्डिंग की चूने से सिर्फ पुताई करा दी गई।
मूलभूत सुविधाओं का अभाव
पुवायां के बस पर खुटार और शाहजहांपुर जाने वाली बसें सुबह से शाम पांच बजे तक ही जाती हैं। शाम ढलते ही बस अड्डा पर अंधेरे हो जाता है। रात में आने वाली बसें बस स्टैंड पर न आकर सीधी निकल जाती हैं। यात्रियों के बैठने के लिए बैंच आदि की भी व्यवस्था नहीं है। करनैल सिंह व्यवस्थापक के रूप में यहां तैनात हैं। पुवायां से शाहजहांपुर, खुटार, गौरीफंटा, जोगराजपुर, पूरनपुर, पीलीभीत, बिलसंडा, निगोही, फर्रुखाबाद, बंडा, बरेली, जयपुर, अजमेर, दिल्ली, मथुरा के लिए लगभग 20 बसें गुजरती हैं।
खुटार : रोड पर तमाम जगह रुकती हैं बसें
खुटार में बस अड्डे के नाम पर कई साल पहले थाने के पास एक टीन शेड डाला गया था, लेकिन यहां बसें कभी नहीं रुकी और न ही यात्री रुके। मेन चौराहे से लेकर तिकुनिया तक तमाम जगह पर यात्रियों को बैठाने और उतारने के लिए बसें रुकती हैं। यात्रियों को रोड किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। रोडवेज का बस स्टेशन नहीं होना विकास की पोल खोल रहा है।
बंडा : मेन रोड पर खड़ी होती हैं बसें
बंडा में भी बस अड्डे के नाम पर मेन चौराहे के पास पुवायां रोड पर सड़क किनारे एक टीनशेड डालकर कई साल पहले बस अड्डा बनाया गया। इसका टीनशेड गलकर खराब हो गया और अब बस अड्डे के नाम पर रोडबेज की बसें पुवायां रोड पर दुकानों के सामने खड़ी होकर सवारियों को बिठाती हैं। इससे आसपास के दुकानदारों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
खुटार में बस स्टॉप न होने के कारण यात्रियों को धूप और बरसात में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। दिल्ली से नेपाल सीमा तक आने जाने वाली बसें यहीं से निकलती हैं, लेकिन बिना बस स्टॉप के यात्रियों को असुविधा होती है।
विकास मिश्रा, पूर्व सभासद व शिक्षक खुटार
पुवायां नगर पंचायत से नगर पालिका का सफर भी तय कर चुका है, लेकिन बस स्टेशन आज भी बदहाला है। इसके जिम्मेदार यहां के जनप्रतिनिधि हैं। इस क्षेत्र में लोगों को आवागमन के लिए सिर्फ एकमात्र रोडवेज ही सहारा है।
धीरज शर्मा, पुवायां
पुवायां के बस स्टैंड के संबंध में मैंने सरकार के समक्ष मांग रखकर स्वीकृति कराई थी। बस स्टैंड बनना है, लेकिन अभी राशि रिलीज नहीं हुई है। धनराशि रिलीज होते ही काम शुरू हो जाएगा।
चेतराम, विधायक पुवायां

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *