एचपीएससी में फर्जीवाड़े मामले में गिरफ्तार आरोपी एचसीएस अनिल नागर को लेकर विजिलेंस ब्यूरो सोमवार को एचपीएससी कार्यालय लेकर पहुंची। इस दौरान उसकी तलाशी ली गई। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी साथ रहे। वहीं सोनीपत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपी अधिवक्ता व उसके दो साथियों को दोषी करार दिया है।
हरियाणा के सोनीपत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक) शैलेंद्र सिंह की अदालत ने रोहतक की महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी अधिवक्ता व उसके दो साथियों को दोषी करार दिया है
एचपीएससी में फर्जीवाड़े मामले में गिरफ्तार आरोपी एचसीएस अनिल नागर को लेकर विजिलेंस ब्यूरो सोमवार को एचपीएससी कार्यालय लेकर पहुंची। इस दौरान उसकी तलाशी ली गई। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी साथ रहे। फिलहाल विजिलेंस टीम एचपीएससी कार्यालय में जांच कर रही है
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया-टोहाना रोड स्थित श्रीदशमेश गुरुद्वारा में एक व्यक्ति पर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के प्रयास का आरोप लगा है। पुलिस ने गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जीत सिंह की शिकायत के आधार पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है
हरियाणा के रोहतक जिले के गांव खेड़ी साध में आईएमटी चौक पर चल रहे धरने में धरनास्थल पर सोमवार सुबह एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 साल के रामबीर पुत्र जयलाल निवासी खेड़ी साध के रूप में हुई है।
हरियाणा के कैथल जिले में एक होटल में खाना खाने आए युवकों ने युवती पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी। जब इन युवकों को रोका तो युवकों ने होटल मैनेजर व दो युवकों के साथ मारपीट कर दी। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है