शाहजहांपुर के गांधी भवन में आयोजित प्रबुद्ध महिला सम्मेलन में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय म
तिलहर। मंडी समिति गेट पर मंगलवार को धान क्रय केंद्र का टोकन कटवाने को लेकर ड्यूटी पर मौजूद लेखपाल अंकुर चौधरी और मंडी निरीक्षक पंकज मिश्रा से किसानों से नोकझोंक हो गई और इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस किसानों को पकड़कर थाने ले आई। आक्रोशित केंद्र प्रभारियों ने तौल बंद कर दी। मंडी गेट पर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। दोनों पक्षों ने एक-दसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। लेखपाल और मंडी निरीक्षक की तहरीर परसरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एडीएम वित्त एवं राजस्व गिरिजेश चौधरी के निर्देश पर कुछ दिनों से टोकन व्यवस्था लागू कर दी गई है। मंगलवार को गेट पर करीब 11 बजे मंडी निरीक्षक पंकज मिश्रा और लेखपाल अंकुर चौधरी की ड्यूटी लगी हुई थी। पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि गांव कपसेड़ा निवासी किसान सुमित यादव और उनके भतीजे अजीत व विनोद टोकन लेने पहुंचे। उन्होंने आरएफसी केंद्र का टोकन मांगा, जबकि क्रमानुसार इस केंद्र का नंबर नहीं चल रहा था। टोकन न देने पर आरोपियों ने गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वहां कई कर्मचारी आ गए और उन्होंने किसानों को पीटना शुरू कर दिया।
सूचना पर नायब तहसीलदार चंद्रगुप्त सागर और थाना प्रभारी रविंद्र सिंह पुलिस के साथ पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी अजीत और सुमित को पकड़ कर पीट दिया। पुलिस और पीएसी गेट पर तैनात कर दी गई। नाराज केंद्र प्रभारियों ने तौल बंद कर दी, लेकिन दो घंटे बाद दोबारा तौल शुरू कर दी। उधर, लेखपालों ने भी मंडी में बिना सुरक्षा के काम करने से इनकार कर दिया है।
सदर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि लेखपाल अंकुर चौधरी और मंडी निरीक्षक पंकज मिश्रा की तहरीर पर आरोपी किसान गांव कपसेड़ा निवासी अमित यादव और उसके भतीजे सुमित यादव व भाई विनोद यादव के खिलाफ सरकारी कर्मचारी से मारपीट और सरकारी अभिलेख फाड़ देने व सरकारी कार्य बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज की है। अजीत और सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी विनोद यादव की तलाश जारी है। दूसरे पक्ष ने अभी तहरीर नहीं दी है।
मंडी सचिव को एडीएम ने किया तलब
मंडी में हुए विवाद के बाद एडीएम ने मंडी सचिव जगदीश प्रसाद वर्मा को अभिलेखों के साथ तलब किया। सचिव ने एडीएम से मिलकर घटना से अवगत कराया। सचिव ने बताया कि बुधवार को मंडी में पुलिस और पीएसी बल की तैनाती की जाएगी।