शाहजहांपुर। बाल महोत्सव के तहत रविवार को दूसरा ऑडीशन हुआ। इसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रविवार को ऑडीशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि बसपा नेता सर्वेश चंद्र धांधू ने किया। इसके बाद नृत्य, गायन व किड्स फैशन के लिए प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया।
आयोजक अनूप गुप्ता ने बताया कि ऑडीशन के माध्यम से चयनित प्रतिभागियों की सूची एक दिसंबर को ताल डांस इंस्टीट्यूट में लगाई जाएगी। पांच दिसंबर को फ्री वर्कशॉप दी जाएगी। बताया कि ऑडीशन में पुवायां, तिलहर, गोला, हरदोई, लखनऊ, पीलीभीत, बंडा, शाहबाद आदि स्थानों से प्रतिभागी शामिल हुए। निर्णायक मंडल में एकता सक्सेना, संयोय अग्निहोत्री, काज यादव, नीतू गुप्ता, अखिल सिंह, अनूप गुप्ता, अंकित मिश्रा शामिल रहे। संवाद