Bajaj Dominar 400 और Dominar 250 हुई महंगी, जानें नई कीमत और फीचर्स

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने नए साल में अपनी दो स्पोर्ट्स बाइक Dominar 400 और Dominar 250 की कीमतों में बढ़ोतरी की है। डॉमिनर 400 की कीमत 1997 रुपये बढ़ा दी गई है। अब इस बाइक की नई एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 1,99,755 रुपये हो गई है। वहीं डॉमिनर 250 की कीमत 2000 रुपये बढ़ी है। अब इस बाइक की नई कीमत 1,67,718 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है। तो आइये जानते हैं इन बाइक्स की खासियतों के बारे में- 

ये भी पढ़ें:- 14 हज़ार रुपये से कम में, भारत में लॉन्च हुआ Amazon का धांसू स्मार्ट टीवी

Bajaj Dominar 400 की खासियत 
Bajaj Dominar 400 में 373cc, 4-वॉल्व इंजन है. यह 40hp पावर और 35Nm का टॉर्क पैदा करता है. साथ में स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक के फ्रंट व रियर दोनों में एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक सेटअप दिया गया है. बाइक में फुल LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्यूल टैंक पर स्मॉल LCD दी गई है। कंपनी का दावा हाउ कि यह बाइक सिर्फ 7.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड Himalayan, KTM 250 Duke और Suzuki Gixxer 250 से है।

 ये भी पढ़ें:- Xiaomi समेत चीन की 9 कंपनियां हुईं अमेरिका में ब्लैकलिस्ट, जानें क्या है वजह

Bajaj Dominar 250 की खास बातें
Dominar 250 को बजाज ने पिछले मार्च 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। तब इसकी कीमत 1.60 लाख रुपये थी। Bajaj Dominar 250 में BS6 कंप्लाइंट वाला 248.77 सीसी सिंगल-सिलिंडर है. इस बाइक में 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन स्पार्क, FI इंजन दिया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 27 PS की पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक का मुकाबला सुजुकी Gixxer 250 और यामाहा FZ25 से है।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *