अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने हुंकार रैली का किया स्वागत

युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया। संवाद
– फोटो : SHAHJAHANPUR

ख़बर सुनें

शाहजहांपुर। अपना दल (एस) की हुंकार रैली का शनिवार को बदायूं से यहां पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। रैली का नेतृत्व कर रहे पार्टी के युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया ने कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरते हुए कहा कि प्रदेश में कोई भी सरकार अपना दल के सहयोग के बगैर नहीं बन पाएगी।
शहर में स्वागत के बाद हुंकार रैली का तिलहर विधानसभा क्षेत्र के गांव कबरा में स्वागत किया गया। इस मौके पर हुई चौपाल सभा में युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रैली प्रदेश के 50 जनपदों मेें घूम चुकी है और जनता बहुत तेजी से पार्टी से जुड़ रही है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के तौर पर संसद में हमेशा किसानों, मजदूरों, दलितों और पिछड़े वर्ग के हित से जुड़े मुद्दे उठाए। इसलिए न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में अपना दल दूसरे नंबर की पार्टी बन रही है।
रैली और चौपाल में पार्टी के अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश महासचिव नदीम अशरफ, जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद मौर्य, कांता प्रसाद शाक्य, ओमकार पटेल, शिवनंदन सागर, दुष्यंत गंगवार, राजीव पटेल, रामकृष्ण, संजीव पटेल आदि ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जनसंपर्क बढ़ाने के निर्देश दिए। रैली के स्वागत में अवधेश कुमार, प्रेम पाल, ज्ञान प्रकाश आदि शामिल रहे।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *