आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार आज भी, सीनियर संभालेंगे ओपीडी

सार

एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में सोमवार को 1500 से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं। ऐसे में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकती है।

जूनियर डॉक्टरों ने निकाला कैंंडिल मार्च

नीट पीजी की काउंसलिंग कराने की मांग के संबंध में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। जूनियर डॉक्टर सोमवार को भी ओपीडी में सेवाएं नहीं देंगे। ओपीडी में पहुंचने वाले सभी मरीजों को डॉक्टर, सीनियर रेजीडेंट व कंसलटेंट ही संभालेंगे।

मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में दिखाने के लिए सर्वाधिक मरीज सोमवार को ही पहुंचते हैं। इनकी संख्या 1500 से अधिक होती है। इतने मरीजों को देखा पाना और उन्हें परामर्श देना चुनौतीपूर्ण होगा। ओपीडी में इस कार्य में जूनियर डॉक्टर सहयोग करते हैं। शनिवार को ओपीडी में महज 1010 मरीज ही पहुंचे थे, फिर भी समस्याएं हुईं। मरीजों को ओपीडी में दिखाने के लिए अपेक्षाकृत देर तक इंतजार करना पड़ा।

संख्या पर्याप्त, प्रबंधन हो जाएगा

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि ओपीडी में सभी डाक्टर, सीनियर रेजिडेंट व कंसलटेंट मरीजों को देखने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इनकी संख्या पर्याप्त है। प्रबंधन कर लिया जाएगा। कोशिश होगी कि मरीजों को परेशान न होना पड़े।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *