उत्तर प्रदेश के पांच राज्य विश्वविद्यालयों में वित्तीय वर्ष 2021-22 में सेमिनार, वर्कशॉप और कांफ्रेंस कराने के लिए शासन स्तर से 12.67 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। इनमें गणित विभाग के प्रस्ताव पर 1.95 लाख रुपये मंजूर हुए हैं।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के गणित विभाग के प्रो. संजीव कुमार को ‘मैथमेटिकल साइंस एंड इट्स अप्लीकेशन’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस कराने के लिए 1.95 लाख रुपये ग्रांट मंजूर की गई है। इस वित्तीय वर्ष में किसी आयोजन के लिए दी जाने वाली यह सर्वाधिक ग्रांट है।
प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि कांफ्रेंस का आयोजन मार्च के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा। इसको कराने के पीछे उद्देश्य गणितीय विज्ञान को और उसके अनुप्रयोगों को आम लोगों के सामने लाना है।
इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. लवकुश मिश्रा का ‘नेशनल सेमिनार ऑन सोशियो-कल्चरल टूरिज्म: इश्यूज एंड अपॉरच्युनिटीज’ प्रस्ताव स्वीकार किया गया है। इसके आयोजन के लिए 1.49 लाख रुपये की ग्रांट मंजूरी की गई है। प्रो. लवकुश मिश्रा का कहना है कि यह राष्ट्रीय सेमिनार 20 से 25 मार्च के बीच कराई जाएगी।