वजीराबाद के खाली प्लॉट में मिला अफगानी नेशनल की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली. द‍िल्‍ली के नॉर्थ ज‍िला अंतर्गत वजीराबाद इलाके (Wazirabad Area) में एक अफगानी मूल (Afghani Citizen) के शख्स की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला वजीराबाद इलाके के गली नं. 9 में एक खाली प्लाट पर रविवार देर रात एक व्यक्ति को देखा गया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. रात्र‍ि करीब साढ़े नौ बजे पुल‍िस को सूचना म‍िली थी क‍ि एक शख्स घायल हालत में खाली प्लॉट के पास पड़ा हुआ है.

सूचना म‍िलने के बाद मौके पर पहुंचाी पुल‍िस टीम ने घायल शख्स को अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोष‍ित कर द‍िया. छानबीन में पता चला की मृतक का नाम स‍िराज है जो मूल रूप से अफगानिस्तान (Afghanistan) का रहने वाला है.

वह दिल्ली (Delhi) के बल्लीमारान इलाके में रह कर कपड़े का व्यवसाय करता है. स‍िराज वजीराबाद इलाके (Wazirabad Area) में अपने एक रिश्तेदार से मिलने आया था. लेकिन उसका शव रिश्तेदार के घर के पास एक खाली प्लॉट में मिला. खाली प्लॉट में सिराज के स‍िर के पास गोली लगी देखी गई ज‍िससे उसकी हत्‍या करने की आंशका जताई गई है.

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि इस वारदात को क‍िस वजह से अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला हैं जिससे आरोपी की पहचान हो सके. सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि हत्यारे एक से अधिक संख्या में हैं. पुलिस अभी बाकी लोगों से भी पूछताछ में जुटी हुई है जिससे पूरे मामले का खुलासा कर आरोप‍ियों तक पहुंचा जा सके.

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *