सदर बाजार थाने की पुलिस की गिरफ्त में मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी।
शाहजहांपुर। एसओजी और सदर बाजार थाने की पुलिस ने रविवार रात तीन किलो अफीम के साथ मोहम्मद नदीम और शहनवाज निवासी मोहम्मद जई, थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने झारखंड से अफीम लाने की बात स्वीकारी है। पूछताछ के बाद आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे मुखबिर की सूचना पर सदर बाजार थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार और एसओजी प्रभारी रोहित कुमार ने पुलिस टीम के साथ निगोही बाईपास तिराहे पर बने छावनी टोल टैक्स के पास घेराबंदी कर ली। पुलिस टीम ने वैगन-आर कार को रोका। कार से पुलिस ने नदीम और शहनवाज को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस को तीन किलो फाइन क्वालिटी अफीम मिली है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग झारखंड के रहने वाले एक व्यक्ति के संपर्क में हैं। वह उन लोगों को किसी कैरियर के माध्यम से लखनऊ तक अफीम पहुंचा देता है। वे लोग लखनऊ जाकर अफीम ले आते हैं। घर लाने के बाद अफीम को वे लोग फुटकर में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं। एसपी एस. आनंद ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।