आयकर विभाग ने मंगलवार को जयपुर के नामी कारोबारी निर्मल बरड़िया के ज्वैलरी समूह से संबंधित 56 ठिकानों पर छापेमारी की है और कई दस्तावेज बरामद किए हैं।
सूत्रों के अनुसार ज्वैलर समूह की 10 से अधिक कंपनियों के लेन-देन की जांच की जा रही है। खरीद-बिक्री के कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इसके अलावा छापेमारी के दौरान विभाग को कई बेनामी लेन-देन के रजिस्टर भी मिले हैं। इनकी जानकारी आयकर विभाग को दिए गए दस्तावेजों में नहीं है। बड़ी मात्रा में आभूषण व कीमती रत्न भी मिले हैं।
विभाग की अभी तक की कार्रवाई में कई लॉकरों के होने की जानकारी भी पता चली है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने के अंदर विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। माना जा रहा है कि जो दस्तावेज विभाग ने जब्त किए हैं उनके आधार पर कुछ और कंपनियां भी जांच के दायरे में आएंगी। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई जारी है।
आयकर विभाग ने जयपुर के नामी कारोबारी निर्मल बरड़िया के ज्वैलरी समूह से संबंधित 56 ठिकानों पर छापेमारी की है और कई दस्तावेज बरामद किए हैं।