2022 में रिलीज होगी सोनाक्षी सिन्हा की ‘डबल XL’, ऐश्वर्या राय की ‘पोन्नियिन सेलवन’ को मिली नई डेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस  सोनाक्षी सिन्हा जहां अपनी अपमकिंग वेब शो ‘डबल XL’ लेकर खबरों में हैं। इस फिल्म के जरिए सोनाक्षी अपना डिजिटल डेब्यू  कर रही हैं। तो वहीं बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन मणी रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन से एक बार फिर से वापसी को तैयार है। इन दिनों ही फिल्मों  ‘डबल XL’और ‘पोन्नियिन सेलवन’ के रिलीज डेट को लेकर एक अपडेट सामने है। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘डबल XL’अगले साल की शुरुआत में यह पर्दे पर आ सकती है तो वहीं एक बार फिर से ‘पोन्नियिन सेलवन’ के रिलीज डेट बदल गया है। अगले साल अप्रैल में रिलीज होनी वाली ये फिल्म अब गर्मी के दिनों में रिलीज होगी।

शूटिंग में बिजी हैं सोनाक्षी

‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी  की ‘डबल XL’ अगले साल की शुरुआत में यह पर्दे पर आ सकती है। ड्रामा और कॉमेडी से लबरेज यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ एक सामाजिक संदेश भी देगी। सोनाक्षी अभी दिल्ली में फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग भी शुरू कर रही हैं। वह नवंबर तक फिल्म का शूट पूरा होने की उम्मीद कर रही हैं और फिल्म के आखिरी शूट के बाद मेकर्स रिलीज डेट की घोषणा करेंगे।

मोटापे का शिकार हुईं महिलाओं है ‘डबल XL’

आपको बता दें कि ‘डबल XL’ में सोनाक्षी के साथ-साथ हुमा कुरैशी और अभिनेता जहीर इकबाल भी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। मुदस्सर अजीज और आश्विन वर्दे इसके प्रोडक्शन का काम संभाल रहे हैं। फिल्म की कहानी मोटापे का शिकार हुईं महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी।  ‘हेलमेट’ के निर्देशक सतराम रमानी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।

पोस्ट प्रोडक्शन का है बाकी

अब ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म की बात करें तो ‘बॉलीवुड लाइफ’ रिपोर्ट के मुताबिक,अगले साल अप्रैल रिलीज होने वाली  ‘पोन्नियिन सेलवन’ को अब नई डेट मिली है। रिपोर्ट में बताया है कि मेकर्स ने इसके रिलीज में बदलाव करते हुए इसे गर्मी के दिनों में रिलीज करने का फैसला किया है। अगर सब कुछ सही रहा तो मेकर्स इसे जुलाई, 2022 के बाद ही सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। रिलीज डेट के बदलाव करने के पीछे फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन अधूरा होना बताया जा रहा है, इसलिए फिल्म अब अगले साल जुलाई-अगस्त के मध्य ही पर्दे पर आ सकती है।

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की टीम ने डबिंग शुरू कर दी है, लेकिन VFX का काम काफी बचा है। एडिटिंग पूरी होने के बाद यह तय किया जाएगा कि फिल्म का कोई सीन दोबारा शूट करना है या नहीं। फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट तैयार होने के बाद ही रिलीज डेट फाइनल की जाएगी। बता दें कि यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। इसका दूसरा पार्ट अगले साल के अंत तक या 2023 की शुरुआत में रिलीज हो सकता है।

2023 में आएगा दूसरा पार्ट 

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की टीम ने डबिंग शुरू कर दी है, लेकिन VFX का काम काफी बचा है। एडिटिंग पूरी होने के बाद यह तय किया जाएगा कि फिल्म का कोई सीन दोबारा शूट करना है या नहीं। फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट तैयार होने के बाद ही रिलीज डेट फाइनल की जाएगी। बता दें कि यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। इसका दूसरा पार्ट अगले साल के अंत तक या 2023 की शुरुआत में रिलीज हो सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *