होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश की ओर सैकड़ों पदों पर भर्तियों का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 15 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया है।
इस भर्ती के लिए क्या रखी गई है न्यूनतम शैक्षिक योग्यता
राजस्थान होमगार्ड सिपाही भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास कम से कम आठवीं पास होने के प्रमाणपत्र होना चाहिए। भर्ती में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के न्यूनतम आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। जबकि सभी महिला अभ्यर्थियों के अधिकतम आयु की गणना 2 जनवरी 1992 व पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा की गणना 2 जनवरी 1997 से की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने वाले प्रतियोगी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, तकनीकी योग्यता (यदि जरुरी हो) के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए 120 अंकों की परीक्षा कराई जाएगी। जिसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे (120 मिनट) का समय दिया जाएगा।
करें परीक्षा की पक्की तैयारी
अगर आप NDA/NA, Airforce, SSC, Army, BSF, Navy, Railway, State Bank Clerk, IBPS Clerk जैसे किसी भी एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सफलता ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।