वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: Tarun Phore Updated Fri, 26 Nov 2021 07:19 PM IST
हरियाणा में भर्ती माफिया निशाने पर है और सरकारी नियुक्तियों में गड़बड़ी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।प्रदेश में डेंटल सर्जन भर्ती की लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों के अंकों में हेराफेरी करने के मामले में पकड़े गए निलंबित एचसीएस अधिकारी अनिल नागर समेत तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इन सभी आरोपियों से पूछताछ के दौरान अलग-अलग स्थानों से चार करोड़ 22 लाख 97 हजार रुपये की राशि बरामद हुई है।