शाहजहांपुर। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में हरदोई रोड पर बृहस्पतिवार शाम चार बजे रिलायंस पावर परियोजना के सामने फ्लूट्रोन कंपनी के कर्मचारी ओमप्रकाश सोनकर से हथियारबंद बदमाशों ने बैग में रखे लगभग एक लाख रुपये लूट लिए। बैग में मोबाइल, रुपयों के अलावा कागजात भी थे। वह समूह का कलेक्शन कर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस मामला संदिग्ध बता रही है।
प्रयागराज के सलेमसराय निवासी ओमप्रकाश सोनकर थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला जलालनगर में स्थित फ्लूट्रोन कंपनी में बतौर कलेक्शन ऑफिसर नियुक्त हैं। बृहस्पतिवार को कंपनी की एजेंट उषा देवी पत्नी रामसेवक निवासी गुंवारी थाना आरसी मिशन से समूह के रुपये लेने आए थे। ओमप्रकाश के अनुसार वे समूह के रुपये लेने कई गांव गए थे। अंत में वे गांव गुंवारी गए। यहां से वापस आते समय रोजा थर्मल पावर परियोजना के सामने दो बाइकों पर सवार होकर आए छह बदमाशों ने ओवरटेक करके उनकी बाइक को रोक लिया। दो बदमाशों ने उन पर तमंचे तान दिए और बैग छीनने लगे। विरोध करने पर मारपीट की और बैग छीनकर भाग गए। बैग में करीब एक लाख रुपये और जरूरी कागजात थे। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना रामचंद्र मिशन रजितराम मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों और पीड़ित से घटना के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद रोजा थर्मल पावर गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इधर, पुलिस के मुताबिक घटना संदिग्ध है।
घटना के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।