हद से भी ज्यादा बोल्ड हैं कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा, ये तस्वीरें देख बढ़ जाएंगी फैंस की धड़कनें!

नई दिल्ली: कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को आज कौन नहीं जानता है. वह अपनी कॉमेडी से फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. वहीं कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) सिल्वर स्क्रीन पर कम नजर आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से फैंस की धड़कनें बढ़ाती रहती हैं. कश्मीरा जब भी अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती हैं, तो इंटरनेट पर तहलका मच जाता है. उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज आज भी इंटरनेट पर छाए हुए हैं.

कश्मीरा का बिकिनी अवतार
कश्मीरा (Kashmera Shah) के बोल्ड वीडियोज और तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद करते हैं. कश्मीरा (Kashmera Shah) 49 साल की हैं, लेकिन हॉटनेस के मामले में वह कम उम्र की हसीनाओं को मात देती रहती हैं. ऐसे कई मौके हैं जब वह पूल में बिकिनी पहनकर चिल करती नजर आईं. इसके साथ ही उन्होंने अपने कई हॉट वीडियोज शेयर किए, जिसे देखकर आज भी फैंस के दिल मचल जाते हैं.

कश्मीरा और कृष्णा की लव स्टोरी
कश्मीरा (Kashmera Shah) की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. उन्होंने कृष्णा (Krushna Abhishek) से शादी की है, जो उनसे उम्र में 12 साल छोटे हैं. दोनों की लव स्टोरी 2005 में शुरू हुई थी. दोनों सितारे फिल्म ‘और पप्पू पास हो गया’ की शूटिंग के दौरान जयपुर में पहली बार मिले थे. तब कश्मीरा प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन की पत्नी थीं.

ऐसे आए एक-दूसरे के करीब
एक इंटरव्यू के दौरान कश्मीरा (Kashmera Shah) ने बताया था, ‘फिल्म की शूटिंग के बाद हम दोनों फ्री रहते थे. हम अलग-अलग होटल में ठहरे थे. एक दिन मैंने कृष्णा (Krushna Abhishek) को अपने होटल में डिनर पर बुलाया. हमने डिनर पर एक-दूसरे को करीब से जाना तो लगा कि हमारे बीच जरूर कोई अलग बात है. हमने पूरी रात बात की और सुबह के 7 बज गए. प्रोडक्शन से कॉल आने के बाद ही हमारी बातचीत बंद हुई’.

पति को तलाक देकर कृष्णा से की शादी
शूटिंग से लौटकर मुंबई आने के बाद कश्मीरा (Kashmera Shah) और कृष्णा (Krushna Abhishek) का रिश्ता मीडिया की नजर में आ गया. इसके बाद साल 2007 में कश्मीरा ने ब्रैड लिस्टरमैन को तलाक दे दिया और कृष्णा (Krushna Abhishek) के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगीं. इसके बाद 2013 में कश्मीरा और कृष्णा  (Kashmera Shah) ने शादी कर ली. बता दें कि कृष्णा और कश्मीरा मई, 2017 में ही जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने हैं. बच्चों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ.

इन फिल्मों कर चुकी है काम
कश्मीरा (Kashmera Shah) ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 1996 में एक तेलुगु फिल्म में आइटम नंबर से अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘यस बॉस’ में एक छोटा सा रोल निभाया. इसके अलावा वह ‘प्यार तो होना ही था’ ‘हिंदुस्तान की कसम’, ‘हेराफेरी’, आंखें, मर्डर, और वेकअप सिड (2009) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हाल ही में वह रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकी हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *