मुरादाबाद। सब जूनियर बालिका स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन रविवार को सोनकपुर स्टेडियम मुरादाबाद में हुआ। 12 से 15 मई तक चली इस प्रतियोगिता में वाराणसी 12 अंक पाकर चैंपियन बना। जबकि कानपुर की बालिकाएं 11 अंक लेकर दूसरे स्थान रहीं। अंतिम दिन के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। अंत तक कानपुर और वारणसी में से विजेता चुनना मुश्किल रहा। आखिरी मुकाबले के बाद निर्णय हो सका।
52 से 55 किग्रा भारवर्ग में मुरादाबाद की दिव्यांशी ने स्वर्ण पदक जीतकर मंडल का नाम रोशन किया। गोरखपुर, अलीगढ़ और मिर्जापुर की बालिकाओं ने भी अलग-अलग भारवर्ग में पदक जीते हैं। इसके अलावा देवीपाटन मंडल की बालिकाओं को अंतिम दिन से पहले ही जन्म प्रमाण पत्र न होने के कारण बाहर कर दिया गया था। वहीं झांसी, मेरठ, सहारनपुर, प्रयागराज, आगरा और लखनऊ मंडल की खिलाड़ियों के खेमे में कोई पदक नहीं आया। रविवार को प्रतियोगिता के दौरान मुख्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले की महिला अधिकारियों को बुलाया गया। इसमें उप नगर आयुक्त दीपशिखा पांडे, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की संयोजिका अलका गुप्ता, सीओ अपेक्षा निमवाडिया, एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह और जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुपमा शांडिल्य का नाम शामिल है। महिला अतिथियों ने बालिका खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। ज्ञात हो कि कोरोना के कारण ढाई वर्ष से इस स्तर की कोई प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो पाई। इसके चलते खिलाड़ियों की तैयारी भी बहुत अच्छी तरह नहीं हो पाई। फिर भी कम समय में ज्यादा सीखकर बालिका खिलाड़ियों ने परिपक्वता का परिचय दिया है। क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना, जिला ओलंपिक संघ के सचिव अजय विक्रम पाठक, उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रणदीप सिंह गिल, उत्तराखंड के अपर निदेशक खेल डॉ. डीपी भट्ट, बॉक्सिंग संघ के महासचिव जीएस खोलिया उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एडहॉक कमेटी के चैयरमैन एसके क्षेत्री आदि ने बालिका खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना की। सभी मुकाबले अंपायर ऑफिशियल एसएन मिश्रा, पूरन, सोम प्रकाश, मनोज, मुकेश यादव आदि की देखरेख में खेले गए।
इन्हें मिला पदक
भारवर्ग खिलाड़ी मंडल पदक
33-35 किग्रा मीनाक्षी वाराणसी स्वर्ण
33-35 किग्रा लक्ष्मी यादव गोरखपुर रजत
33-35 किग्रा शिफा अलीगढ़ कांस्य
35-37 किग्रा संध्या पटेल वाराणसी स्वर्ण
35-37 किग्रा वैष्णवी कानपुर रजत
35-37 किग्रा ज्योति कुशवाहा गोरखपुर कांस्य
37-40 किग्रा साधना राजभार मिर्जापुर स्वर्ण
37-40 किग्रा लक्ष्मी वाराणसी रजत
37-40 किग्रा याशिका राज कानपुर कांस्य
37-40 किग्रा वैष्णवी वर्नवाल गोरखपुर कांस्य
40-43 किग्रा अपूर्वा पटेल कानपुर स्वर्ण
40-43 किग्रा पूजा पटेल वारणसी रजत
43-46 किग्रा प्रतिभा कुशवाहा गोरखपुर स्वर्ण
43-46 किग्रा पूर्वी कानपुर रजत
46-49 किग्रा खुशी गोरखपुर स्वर्ण
46-49 किग्रा अनन्या कानपुर रजत
49-52 किग्रा अमूल्य केसरवानी कानपुर स्वर्ण
49-52 किग्रा अफीफा गोरखपुर रजत
52-55 किग्रा दिव्यांशी मुरादाबाद स्वर्ण
52-55 किग्रा पलक शुक्ला कानपुर रजत
55-58 किग्रा नीतू चौहान वारणसी स्वर्ण
55-58 किग्रा जहरानूर कानपुर रजत
58-60 किग्रा माही सागर कानपुर स्वर्ण